मुंबई। सभी अटकलों और चर्चाओं पर विराम लगाते हुए और उत्साह को बढ़ाते हुए, होम्बले फिल्म्स ने वह बड़ी घोषणा कर दी है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। शनिवार को होम्बले फिल्म्स ने अपनी ‘महावतार’ (Mahavatar Narsimha: ) फ्रेंचाइजी के पहले भाग ‘महावतार नरसिम्हा’ का पहला लुक जारी किया। जानकारी हो कि होम्बले फिल्म्स ने इंडस्ट्री को ‘केजीएफ’ और ‘कंतारा’ जैसी फिल्में दी हैं। ऐसे में इस नए और बड़े एलान ने प्रशंसकों के उत्साह को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।
जोशीले मोशन पोस्टर ने बढ़ाया उत्साह
हाई-ऑक्टेन पौराणिक एक्शन के जोशीले मोशन पोस्टर को साझा करते हुए, होम्बले फिल्म्स ने लिखा, ‘जब विश्वास को चुनौती दी जाती है, तो वह प्रकट होता है। अंधेरे और अराजकता से टूटी दुनिया में, लीजेंड, द हाफ-मैन, हाफ-लॉयन अवतार की उपस्थिति- भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली अवतार के गवाह बनें।’
पैन इंडिया फिल्म होगी ‘महावतार नरसिम्हा’
हालांकि, सीरीज और फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। यह फिल्म पूरे भारत में हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। जहां महावतार नरसिम्हा की पहली झलक ने सभी को उत्साहित कर दिया है। वहीं महावतार फेंचाइजी की घोषणा ने सभी में उत्साह भर दिया है। इसके साथ, प्रोडक्शन बैनर हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित ऐसी और फिल्मों का वादा करता है।
मोशन पोस्टर ने गर्म किया कयासों का बाजार
निर्माताओं द्वारा पहला पोस्टर जारी किए जाने के तुरंत बाद, प्रशंसकों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। जबकि कुछ लोगों की राय थी कि यह ‘कंतारा: चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी का लुक हो सकता है। वहीं कुछ अन्य लोगों ने दावा किया कि यह प्रभास के नए प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में होम्बले फिल्म्स के साथ तीन-फिल्म सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। अश्विन कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, ‘महावतार नरसिम्हा’ एक हिंदू पौराणिक फिल्म है। फिल्म के कलाकारों का आधिकारिक विवरण अभी साझा नहीं किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved