img-fluid

KGF फेम एक्टर कृष्णा जी राव का 70 साल की उम्र में निधन

December 08, 2022

नई दिल्ली । ‘केजीएफ’ फेम कृष्णा जी राव (krishna ji rao) को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है. 70 साल की उम्र में एक्टर कृष्णा जी राव का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिये उन्हें बेंगलुरु (Bangalore) के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अफसोस वो ठीक होकर हॉस्पिटल (hospital) से घर वापस ना आ सके.

नहीं रहे केजीएफ स्टार कृष्णा जी
कहा जा रहा है कि कृष्णा जी राव खराब तबीयत की वजह से आईसीयू में एडमिट में थे. उन्हें असली दिक्कत क्या थी. ये अब तक पता नहीं चल पाया है. पर हां इतना जरूर कहा जा रहा है कि बढ़ती उम्र के साथ उन्हें कई परेशानियां शुरू हो गई थीं. कृष्णा जी राव साउथ इंडस्ट्री (South Industry) के जाने-माने कलाकार थे. वो केजीएफ के अलावा कई बड़ी पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.


यश की फिल्म ने दिलाई पहचान
कृष्णा जी राव ने यश स्टारर फिल्म केजीएफ (movie kgf) में अहम रोल अदा किया था. फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था. केजीएफ फिल्म लवर्स ने उन्हें जरूर नोटिस किया होगा. क्योंकि कृष्णा ने वही किरदार निभाया था, जिसकी वजह से रॉकी की पहचान होती है. वो बूढ़ा व्यक्ति जिसकी वजह से यश यानी रॉकी भाई के अंदर छिपा इंसान जन्म लेता है. केजीएफ में रॉकी भाई ना सिर्फ इस बुजुर्ग की जान बचाते है, बल्कि कई मजदूरों के दिलों से गुंडों का डर भी भगाते हैं. इस सीन ने फिल्म में बड़ा ट्विस्ट ला दिया था. रॉकी भाई के एक्शन और कृष्ण जी राव की एक्टिंग देख कर दर्शक ताली बजाए बिना नहीं रह पाए थे.

ऐसा बताया जा रहा है कि कृष्णा जी राव अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. रास्ते में उन्हें थकावट महसूस हुई और उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर ने एक्टर को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं सके. Hombale Films प्रोडक्शन ने ट्वीट करके एक्टर के निधन की पुष्टि की है. कृष्णा जी राव छोटे से रोल में दमदार एक्टिंग करके छा जाते थे. उनकी इस अदा पर ही फैंस फिदा दिखते थे.

Share:

भारत कब से शुरू करेगा वर्ल्ड कप 2023 की असली तैयारी ? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये बयान

Thu Dec 8 , 2022
मीरपुर । भारतीय टीम (Indian team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि जनवरी से पूरी संभावना है कि भारत के पास ‘फुल स्ट्रेंथ’ की वनडे टीम होगी जो अगले आठ-नौ महीनों से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप (world Cup) तक लगातार खेलेगी। भारत का वनडे प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved