‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा है। यह फिल्म के किरदार ‘रॉकी’ (Rocky) की उसी जिद की तरह है, जिसके लिए वह अधीरा से भिड़ गया, गरूड़ा को मार दिया। इनायत खलील (Inayat Khaleel) से अकेले मिलने चला गया। जिद ‘दुनिया’ पाने की।
रॉकी (Rocky) की ही तरह टिकट खिड़की पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की जिद ने भी सबको पीछे छोड़ दिया है। महज 13 दिन में प्रशांत नील की यह ब्लॉकबस्टर वर्ल्डवाइड चौथी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है। करीब 926 करोड़ रुपये के बिजनेस के साथ इस मूवी ने वर्ल्डवाइड सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की लाइफटाइम कमाई को पटखनी दे दी है। मंगलवार को एक बार फिर इस फिल्म ने धमाका किया है। 13वें दिन भारत में इस फिल्म से करीब 14.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई। वर्ल्डवाइड करीब 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved