img-fluid

केजीएफ -2 ने बनाया नया रिकॉर्ड, 4 दिन में 200 करोड़ कमाकर बनी हिन्दी सिनेमा की पहली फिल्म

April 17, 2022


मुंबई । दक्षिण भारत के पैन स्टार (Pan Star of South India) बने अभिनेता यश (Actor Yash) की गुरुवार 14 अप्रैल (April 14) को प्रदर्शित हुई फिल्म (Released Movie) केजीएफ-2 (KGF-2) ने 4 दिन में (In 4 days) 200 करोड़ कमाकर (Earning 200 Crores) यह हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) की पहली फिल्म बन गई है (Made the First Film)।


साउथ सुपरस्टार यश की नई फिल्म केजीएफ 2 से ट्रेड एक्सपट्र्स को बम्पर ओपनिंग की उम्मीद थी। इन उम्मीदों को पूरी करने में केजीएफ 2 सफल रही है। ट्रेड से सामने आई खबरों के अनुसार केजीएफ 2 (हिन्दी) ने अपने 3 दिन के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 143.64 करोड़ का कारोबार करके आने वाले समय में हिन्दी फिल्मों को एक खुली चुनौती दे दी है। गौरतलब है कि ओपनिंग डे पर केजीएफ-253.95 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ केजीएफ 2 हिन्दी की सबसे बड़ी ओपनर्स की लिस्ट में शामिल हो गई है। खास खबर डॉट कॉम को उम्मीद है कि अपने प्रदर्शन के 4थे दिन यह फिल्म हिन्दी बेल्ट में 55-60 करोड़ का कारोबार करते हुए पहले सप्ताहांत तक 200 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली पहली फिल्म बन जाएगी। यदि ऐसा होता है तो यह हिन्दी सिनेमा के सुपर सितारों को अभिनेता यश और दक्षिण के निर्माता निर्देशक की तरफ एक खुली चुनौती होगी कि कोई तो ऐसा अभिनेता सामने आए जो इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का माद्दा रखता हो।

यश स्टारर केजीएफ-2 को इंडिया में जबरदस्त ओपनिंग मिली। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 143.64 करोड़ का बिजनेस किया है। हिंदी वर्जन में तीन दिन में इतनी कमाई करने वाली ये पहली फिल्म है, इससे पहले बाहुबली-2 ने करीब 128 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, केजीएफ-2 का तीन दिन में पैन इंडिया में 400 करोड़ का कलेक्शन किया है। ट्रेड पंडितों के अनुसार फिल्म रविवार को 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। दूसरे दिन का वल्र्डवाइड कलेक्शन 139.25 करोड़ का रहा। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में कन्नड़ एक्टर यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि केजीएफ-2 हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह बनी हुई है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 42.92 करोड़, दूसरे दिन शुक्रवार को 46.79 करोड़ और ओपनिंग-डे पर ही 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके पहले क्रिटिक मनोबाला ने फिल्म को ऐतिहासिक बताया था।मनोबाला विजयबालन ने बताया कि फिल्म ने तमिलनाडु स्टेट के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.24 करोड़, दूसरे दिन 10.61 रुपए और तीसरे दिन 11.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं फिल्म केरला स्टेट की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है। निजाम सर्कल की बात करें तो फिल्म ने तीसरे दिन 5.78 करोड़ रुपए कमाए हैं। निजाम सर्कल में कमाई के मामले में केजीएफ-2 राजामौली की आरआरआर और विजय की बीस्ट को भी पीछे कर दिया है।

इसने कई बड़े हिन्दी अभिनेताओं की फिल्मों को धूल चटा दी है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की वॉर और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पहले दिन के कारोबार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म अपने पहले सप्ताहांत तक कई कीर्तिमानों को तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

फिल्म ने हिन्दी की हाईएस्ट ओपनर्स में जगह बनाने के साथ-साथ केजीएफ-1 का लाइफटाइम कलेक्शन भी पार कर लिया है। केजीएफ-1 हिन्दी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 44.09 करोड़ रुपये कमाए थे। केजीएफ 2 ने पहले दिन ही 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके बता दिया है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कई और भी रिकॉर्ड तोडऩे में सफल रहेगी।

यश की फिल्म केजीएफ 2 को संजय दत्त और रवीना टंडन की लोकप्रियता का भी जबरदस्त फायदा मिल रहा है। इन दोनों हिन्दी स्टार्स की वजह से हिन्दी भाषी दर्शक केजीएफ 2 को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म केजीएफ 2 ने हिन्दी क्षेत्रों में भी रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी। फिल्म केजीएफ 2 के अंत में मेकर्स ने यह इशारा दिया है कि इसका तीसरा पार्ट भी जल्द बनेगा। निर्देशक प्रशांत नील की केजीएफ चैप्टर 2 ने 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी। कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्म को कई बार स्थगित किया गया था। केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है।

Share:

रेल्वे ब्रिज से गिरने पर युवती की मौत

Sun Apr 17 , 2022
राजगढ़। कालीपीठ थाना (Kalipeeth Police Station) क्षेत्र के ग्राम जलालपुरा में रहने वाली 20 वर्षीय युवती रविवार सुबह बकरी चराने के दौरान रेल्वे पुल (railway bridge) से नीचे गिर गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved