img-fluid

KFC ने 600 रेस्टोरेंट का पड़ाव पार करने के मौके पर बनाया अनूठी बकेट डिजाइन

April 04, 2022

देशभर में अपने स्वादिष्ट चिकन से लोगों का दिल जीतते हुए और विकास की राह पर आगे बढ़ते हुए, केएफसी इंडिया (KFC Indaa) ने देश भर में 600 रेस्टोरेंट का पड़ाव पार कर लिया है। इस खास मौके पर ब्रांड ने #KFCBucketCanvas अभियान लॉन्च किया है। इस अभियान में देशभर से उभरते कलाकारों को साथ लाया गया, जिन्होंने हर उस शहर जहां केएफसी रेस्टोरेंट (KFC Restaurant) है, से प्रेरित होकर केएफसी बकेट के लिए अनूठी डिजाइन बनाई है। भारत के विभिन्न शहरों की कला, वास्तुकला और सांस्कृतिक तत्वों से प्रेरणा लेकर तैयार किए गए ये 150 बकेट सभी केएफसी रेस्टोरेंट में रखे गए हैं। केएफसी के प्रशंसक अपने नजदीकी केएफसी रेस्टोरेंट में इन अनोखे बकेट्स के साथ अपने शहर की खूबसूरती को अनुभव कर सकते हैं। साथ ही about.kfc.co.in/bucketcanvas/ पर इन डिजाइन के पीछे छुपी प्रेरणा और इनको बनाने वाले कलाकारों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। और तो और, अपने शहर की बकेट डिजाइन आप डाउनलोड और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं!



 

केएफसी बकेट पर शहरों की खूबसूरती दर्शाने की इस अनूठी पहल पर केएफसी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, मोक्ष चोपड़ा ने कहा, भारत में केएफसी का सफर शानदार रहा है। इस समय 150 से ज्यादा शहरों में 600 रेस्टोरेंट के जरिये ब्रांड सभी को लुभा रहा है। ऐसे में इस पल को यादगार बनाने के लिए, देश के हर कोने से उभरते कलाकारों को साथ लाने से बेहतर क्या हो सकता था। अनूठी केएफसी बकेट उनके लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और 150 खास डिजाइन के साथ देश के अलग-अलग क्षेत्रों की विविधता को दिखाने का कैनवस बन गया है। इन कलाकारों ने हमें आश्चर्यजनक रूप से प्रभावित किया है और हमें खुशी है कि हम ऐसी प्रतिभाओं को सबके सामने लाने का माध्यम बने। हम चाहेंगे कि आप इन शानदार बकेट चित्रकारियों का आनंद अपने नजदीकी केएफसी रेस्टोरेंट पर या ऑनलाइन जाकर जरूर लें।’

 

इस सफर की शुरुआत विभिन्न शहरों, वहां की लोकप्रिय जगहों, गलियों, खानपान, लोग, भाषा व संस्कृति को खंगालते कलाकारों के साथ हुई। इस तरह उन्होंने शहर की नब्ज को जाना, और फिर इस अनुभव को चित्रकारी के जरिये केएफसी के बकेट पर जीवंत किया। इन डिजाइन में कलाकारों का केएफसी के प्रति प्रेम भी झलक रहा है। नागपुर के लोकप्रिय संतरे से लेकर, दार्जीलिंग के तिकोने पेड़ (कोन ट्री) व टॉय ट्रेन तक, कोलकाता के प्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज से कोयंबतूर के केले के बागान तक – बकेट का हर डिजाइन अपने आप में खास है। आपके पास अपने शहर की बकेट डिजाइन को निहारने और दोस्तों से शेयर करने के साथ ही अन्य शहरों की खासियत को जानने का मौका है। इसके लिए बस बकेट के नीचे बने क्यूआर (QR) कोड को स्कैन कीजिए और about.kfc.co.in/bucketcanvas/  पर जाकर सभी 150 डिजाइन का आनंद लीजिए। यहां आप इन प्रतिभाशाली कलाकारों के बारे में विस्तार से जान भी सकते हैं। साथ ही आपको उस डिजाइन के पीछे की प्रेरणा का भी पता चलेगा। बकेट कैनवस कैंपेन के बारे में जानने और आकर्षक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए केएफसी इंडिया के इंस्टाग्राम पेज: www.instagram.com/kfcindia_official/ को फॉलो करना मत भूलिए।

Share:

मध्यप्रदेश के इन गांवों के बदले जाएंगे नाम, विधानसभा में प्रस्ताव हुआ पारित

Mon Apr 4 , 2022
मंदसौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नाम बदलने की राजनीति जारी है. पहले जहां भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के साथ ही कई शहरों के नाम बदले गए थे. वही अब बहुत जल्द गांव के नाम बदलने की कवायद भी जारी है. दरअसल मंदसौर जिले (Mandsaur District) के 3 गांवों के नाम बदलने की कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved