• img-fluid

    केएफसी ने भी किया कश्मीर पर पोस्ट, भारत में हुआ तेज विरोध, कंपनी ने मांगी माफी

  • February 08, 2022

    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) में पांच फरवरी को मनाए जाने वाले कश्मीर (Kashmir) एकजुटता दिवस में कुछ वैश्विक कंपनियों के कूदने से विवाद पैदा हो गया है। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी ह्युंडई के बाद फूड चेन केएफसी (KFC) की पाकिस्तान फ्रैंचाइजी (Pakistan Franchise) ने भी कश्मीर की अलग पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

    इसे लेकर भारत के लोगों ने सख्त नाराजगी है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर केएफसी के बायकॉट तक की आवाजें उठने लगी हैं। इसके बाद भारत स्थित केएफसी के सोशल मीडिया हैंडलों से माफी मांगी गई। केएफसी की पाकिस्तान फ्रैंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया के वेरिफाइड हैंडलों से कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किया था। कंपनी के पोस्ट में लिखा था- “कश्मीर कश्मीरियों का है।”



    भारत में इसे लेकर गुस्सा भड़कने के बाद केएफसी ने भारत के अपने हैंडलों से एक संदेश जारी किया। इसमें लिखा गया, “हम भारत के बाहर केएफसी के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए हुए पोस्ट्स के लिए माफी मांगते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की गर्व से सेवा की प्रतिबद्धता जताते हैं।”

    इससे पहले कार कंपनी ह्यूंडई मोटर की पाकिस्तानी फ्रैंचाइजी ने भी कश्मीर पर सोशल मीडिया पोस्ट किया था। इसे लेकर भी ट्विटर पर ह्युंडई के खिलाफ नाराजगी जाहिर की जा रही है। बाद में ह्युंडई इंडिया लिमिटेड ने बयान दिया कि वह राष्ट्रीयता का सम्मान करने के विचार के साथ खड़ी है। अपनी पाकिस्तान यूनिट का नाम लिए बगैर लिखा, “ह्यूंडई मोटर इंडिया को अनचाही सोशल मीडिया पोस्ट से न जोड़ें। हम ऐसे दृष्टिकोण की आलोचना करते हैं।”

    Share:

    अक्षय कुमार अब कपिल शर्मा के शो में नहीं आना चाहते? अर्चना पूरन सिंह ने बतायी सच्चाई

    Tue Feb 8 , 2022
    मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले हर हफ्ते बड़े कलाकार शो में नजर आते हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साल में 4-5 फिल्में करते हैं और हर बार ही वह फिल्म का प्रचार करने कपिल के शो (The Kapil […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved