लंदन। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब छोड़ने का विचार कर रहे हैं। मीडिया में इस बात की चर्चा है कि रोनाल्डो के एजेंट नई की तलाश में हैं। 37 साल के इस फुटबॉलर ने इंग्लिश प्रीमियर क्लब के सामने अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान केविन पीटरसन ने उनके लिए एक खास ट्वीट किया है। वह रोनाल्डो को चेल्सी फुटबॉल क्लब में देखना चाहते हैं।
केविन पीटरसन ने रविवार (24 जुलाई) को रोनाल्डो और चेल्सी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”चेल्सी फुटबॉल क्लब कृपया क्रिस्टियानो रोनाल्डो को साइन कीजिए।” बता दें कि चेल्सी के मैनेजर थॉमस टूकेल ने हाल ही में एक फैन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि था कि वह इस बारे में (रोनाल्डो को चेल्सी में लाने) नहीं सोच रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर यूनाइटेड से उन्होंने कहा है कि वह इसी सीजन से पहले क्लब को छोड़ना चाहते हैं क्योंकि वह चैंपियंस लीग में खेलना चाहते हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड इस बार चैंपियंस लीग में क्वालिफाई नहीं कर सकी है। वहीं, बीते सत्र में भी वह एक भी ट्रॉफी अपने नाम कर सकी। यूनाइटेड की टीम पिछले सीजन में प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर रही थी। रोनाल्डो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, इसलिए वह चैंपियंस लीग में खेलने से चूकना नहीं चाहते हैं।
कब खत्म हो रहा है अनुबंध
रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड से अनुबंध से 30 जून, 2023 को खत्म हो रहा है। साथ ही क्लब के पास विकल्प है कि वह करार को एक साल के लिए बढ़ाकर 30 जून, 2024 कर दे। रेड डेविल्स ने क्रिस्टियानो के साथ दो साल के लिए करार किया था। क्लब के साथ अगले साल जब तक उनका करार समाप्त होगा, तब तक वह 38 साल और चार महीने के हो जाएंगे। ऐसे में वह चैंपियंस लीग के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकते।
क्लब में क्रिस्टियानो का वेतन कितना है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने अनुबंध के एक हिस्से के रूप में रोनाल्डो हफ्ते में 466 हजार डॉलर (3 करोड़, 67 लाख रुपये) कमाते हैं। इसका मतलब उनका वार्षिक वेतन 24 मिलियन डॉलर (1 अरब, 89 करोड़ रुपये) है। प्रदर्शन से संबंधित बोनस और वित्तीय समझौते खाते में आते हैं।
चैंपियंस लीग में अधिकतम दागे हैं गोल
रोनाल्डो ने पांच बार चैंपियंस लीग के विजेता रहे हैं। उनका लीग में सर्वाधिक 141 गोल करने का रिकॉर्ड रहा है। उनके पीछे 125 गोल के साथ लियोनल मेसी हैं। साथ ही उन्होंने चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा 144 बार उपस्थित भी रहे हैं। रोनाल्डो को उम्मीद है कि वह अभी तीन-चार साल और फुटबॉल खेल सकते हैं। ऐसे में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद वह बायर्न म्यूनिख या चेल्सी से जुड़ने की बात कही जा रही है। यह भी अफवाह है कि वह अपने पुराने क्लब रियल मैड्रिड में वापस जा सकते हैं, जहां उन्होंने चार बार चैंपियंस लीग का खिताब जितवाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved