img-fluid

Kerala: महिला मजदूरों को मिला सदियों पुराना सोना-चांदी से भरा खजाना

July 14, 2024

नई दिल्ली. केरल (Kerala) के कन्नूर जिले के चेंगलयी में बारिश के लिए गड्ढे खोदते समय महिला मजदूरों (Women workers) को ‘खजाना’ (treasure) मिला है. उन्हें गड्ढा खोदते समय एक कंटेनर मिला था, जो सोना और चांदी (gold and silver) से भरा था. मजदूरों को लगा कि उस कंटेनर में बम हो सकता है तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को खोला और अपने कब्जे में ले लिया.



मजदूरों को कंटेनर भरे कीमती सामान कन्नूर के एक सरकारी स्कूल के पास खुदाई के दौरान मिला था. बरामद वस्तुओं में 17 मोती की माला, 13 सोने के लॉकेट, चार मेडेलियन, पांच प्राचीन अंगूठियां, झुमकों का एक सेट और कई चांदी के सिक्के शामिल हैं. यह घटना गुरुवार शाम को हुई जब मजदूर बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक मीटर गहरा गड्ढा खोद रहे थे.

पुरातत्व विभाग करेगा वस्तुओं की जांच

मिली जानकारी के मुताबिक, कंटेनर मिलने के बाद शुरुआत में मजदूरों को डर था कि यह बम हो सकता है. मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दी और सब इंस्पेक्टर एमवी शीजू की टीम ने वस्तुओं को कब्जे में ले लिया. बाद में शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया.

पुरातत्व विभाग खुदाई से मिली वस्तुओं की जांच करेगा और यह पता लगाएगा कि आखिर कंटेनर कब का है और कहां से आया. हालांकि, शुरुआती आकलन से पता चलता है कि ये वस्तुएं बहुत पुरानी हैं.

पहले भी ग्रामीणों ने की बड़ी खोज

इसी साल फरवरी महीने में गुजरात के कच्छ जिले के ग्रामीणों को सोने की तलाश में खुदाई करते समय हड़प्पा-युग की एक प्राचीन सभ्यता के निशान मिले थे. प्रसिद्ध हड़प्पा युग की याद दिलाने वाली इस खोज ने पुरातत्वविदों और स्थानीय लोगों के बीच आश्चर्य पैदा कर दिया था.

यह खोज लोद्रानी गांव में की गई थी, जो हड़प्पा युग के प्रसिद्ध धोलावीरा विश्व धरोहर स्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है. सोने के बजाय, ग्रामीणों ने एक किलेबंद बस्ती के अवशेष खोजे, जो धोलावीरा की हड़प्पा सभ्यता से काफी मिलते-जुलते थे.

Share:

MP: कुल्हाड़ी से हमला कर चचेरे भाई की हत्या, बचाने आए पिता को किया घायल; फिर फंदा लगाकर की आत्महत्या

Sun Jul 14 , 2024
छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के बोहनाखैरी में एक सनसनी खेज हत्याकांड सामने आया। यहां एक सनकी युवक ने अपने चचेरे 13 वर्षीय छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बेटे की आवाज सुनकर उसे बचाने आए पिता पर भी आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved