मुंबई (Mumbai)। आज यानि सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज होगी, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म में केरल की 4 महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है जिन्हें आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है! अब इस पूरे मामले पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानि सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. फिल्म को 10 कट के साथ ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है!
फिल्म के 10 सीन्स पर चली कैंची
एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को ए सर्टिफिकेट दिया है और फिल्म के करीब 10 सीन्स में कट लगवाए हैं। बताया जा रहा है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू सीन पर भी कट लगाया गया है। यही नहीं, बताया जा रहा है कि एक अन्य सीन जिसमें “सभी हिंदू देवताओं के डायलॉग और अनुचित संदर्भ” थे, उसे भी कथित तौर से हटा दिया गया है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म को एक सर्टिफिकेट मिला है यानी ये फिल्म ए रेटिड हो गई है। अब इस फिल्म को सिर्फ अडल्ट्स ही देख पाएंगे, यानी वे जिनकी उम्र 18 या उससे ज्यादा है। ए सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि फिल्म में कुछ वॉयलेंस सीन्स, सेक्स सीन्स या बहुत अधिक गाली गलौच आदि हो सकती है। बता दें कि अधिकतर मेकर्स नहीं चाहते कि उनकी को फिल्म ए सर्टिफिकेट मिले।
‘द केरल स्टोरी’ स्टारकास्ट को फीस
एक रिपोर्ट के मुताबिक अदा शर्मा फिल्म की इकलौती स्टार हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपये फीस मिली है, जबकि बाकी सभी कास्ट की फीस लाखों में हैं।
अदा शर्मा: एक करोड़ रुपये
योगिता बिहानी: 30 लाख रुपये
सोनिया बालानी: 30 लाख रुपये
सिद्धि इदनानी: 30 लाख रुपये
विजय कृष्णा: 25 लाख रुपये
प्रणय पचौरी: 20 लाख रुपये
प्रणव मिश्रा: 15 लाख रुपये
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved