• img-fluid

    Kerla स्टोरी विवादों में, सेंसर बोर्ड ने दिया ‘A’ सर्टिफिकेट

  • May 04, 2023

    मुंबई (Mumbai)। आज यानि सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज होगी, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म में केरल की 4 महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है जिन्हें आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है! अब इस पूरे मामले पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानि सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. फिल्म को 10 कट के साथ ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है!



    बता दें कि अदा शर्मा (Adah Sharma), योगिता बिहानी (Yogita Bihani), सोनिया बालानी (Sonia Balani), सिद्धि इदनानी (Siddhi Idnani) स्टारर फिल्म बीते कुछ दिनों से विवाद में बनी हुई है। एक ओर जहां फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है तो दूसरी ओर सपोर्ट भी मिल रहा है। इस बीच फिल्म के सेंसर कट से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं।

    फिल्म के 10 सीन्स पर चली कैंची
    एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को ए सर्टिफिकेट दिया है और फिल्म के करीब 10 सीन्स में कट लगवाए हैं। बताया जा रहा है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू सीन पर भी कट लगाया गया है। यही नहीं, बताया जा रहा है कि एक अन्य सीन जिसमें “सभी हिंदू देवताओं के डायलॉग और अनुचित संदर्भ” थे, उसे भी कथित तौर से हटा दिया गया है।

    अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म को एक सर्टिफिकेट मिला है यानी ये फिल्म ए रेटिड हो गई है। अब इस फिल्म को सिर्फ अडल्ट्स ही देख पाएंगे, यानी वे जिनकी उम्र 18 या उससे ज्यादा है। ए सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि फिल्म में कुछ वॉयलेंस सीन्स, सेक्स सीन्स या बहुत अधिक गाली गलौच आदि हो सकती है। बता दें कि अधिकतर मेकर्स नहीं चाहते कि उनकी को फिल्म ए सर्टिफिकेट मिले।
    ‘द केरल स्टोरी’ स्टारकास्ट को फीस

    एक रिपोर्ट के मुताबिक अदा शर्मा फिल्म की इकलौती स्टार हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपये फीस मिली है, जबकि बाकी सभी कास्ट की फीस लाखों में हैं।

    अदा शर्मा: एक करोड़ रुपये
    योगिता बिहानी: 30 लाख रुपये
    सोनिया बालानी: 30 लाख रुपये
    सिद्धि इदनानी: 30 लाख रुपये
    विजय कृष्णा: 25 लाख रुपये
    प्रणय पचौरी: 20 लाख रुपये
    प्रणव मिश्रा: 15 लाख रुपये

    Share:

    Chandra Grahan 2023: 130 साल नहीं दो साल बाद बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण

    Thu May 4 , 2023
    भोपाल (Bhopal)! सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के बाद साल का पहला चंद्र ग्रहण (chandr grahan) वैशाख माह की 5 मई पूर्णिमा तिथि को लगने जा रहा है। साल का यह पहला चंद्र ग्रहण (Solar Eclipse)  लगेगा। बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) को चंद्रमा उपछाया ग्रहण के साये में होगा। इसमें चांदनी कुछ फीकी सी होगी। नेशनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved