img-fluid

मुख्यमंत्री के आश्वासन देने के बाद केरल प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने बंद किया आंदोलन

March 27, 2022


तिरुवनंतपुरम । मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बस किराए में वृद्धि (Hike in Fares) का आश्वासन दिए जाने (Assures) के बाद केरल के निजी बस ऑपरेटरों (Kerala Pvt. Bus Operators) ने अपना चार दिवसीय आंदोलन वापस ले लिया (Call off Stir) है।


निजी बस ऑपरेटर संघ के राज्य समन्वयक टी. गोपीनाथन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया था कि 30 मार्च को होने वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की बैठक के बाद बस किराए में वृद्धि होगी। उनके आश्वासन के बाद हमने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है।

निजी बसों के सड़कों से हटने के बाद से ऑटो-रिक्शा और टैक्सी सेवाएं जनता से पैसा लूट रही थी। बस संचालक भी बसों में छात्र रियायत को वर्तमान 2 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये करना चाहते हैं, जो राज्य में मजबूत छात्र संगठनों के क्रोध को आमंत्रित कर सकता है।

राज्य के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने निजी बस ऑपरेटरों के संघ के साथ दो दौर की बैठकें की थीं, लेकिन बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री ने बस किराए की दरों में वृद्धि का आश्वासन दिया है, सरकार ने कोई तारीख नहीं दी है जिससे बस वृद्धि लागू की जाएगी।

निजी बस संचालक चाहते हैं कि न्यूनतम किराया मौजूदा 10 रुपये से 12 रुपये हो और छात्र रियायत भी बढ़ाई जाए। वे न्यूनतम शुल्क के बाद एक रुपये प्रति किलोमीटर की दर चाहते थे और कराधान में छूट की भी मांग की थी। केरल में 24 मार्च से निजी बस सेवाएं सड़कों से नदारद थीं।

Share:

प्रचंड गर्मी, लू के थपेड़े, आगे क्‍या रहने वाला है हाल... जान लीजिए मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्ली। अप्रैल से पहले ही दिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत के अनेक इलाकों में गर्मी पसीने छुड़ाने लगी है। दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गर्म हवाएं (Heat Waves) चलने लगी हैं। देश के कई इलाकों में अध‍िकतम तापमान पहले ही 40 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस को पार कर गया है। राजधानी दिल्ली (Delhi […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved