img-fluid

Kerala: पीवी अनवर ने छोड़ी विधायकी, उपचुनाव नहीं लड़ेंगे; बोले- कांग्रेस का समर्थन करूंगा

January 13, 2025

कोच्चि. केरल (Kerala) के विधायक (MLA) पीवी अनवर (PV Anwar) ने नीलांबुर (Nilambur) के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF)  से अलग होकर पिछले सप्ताह तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने वाले विधायक पीवी अनवर ने सोमवार को नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष एएन शमसीर से उनके कक्ष में मिलने के बाद विधानसभा परिसर में अनवर ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की।


विधायक पद से अपना इस्तीफा केरल विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा
विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद अनवर ने कहा कि मैंने विधायक पद से अपना इस्तीफा केरल विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एलान किया कि वह नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। वह नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

समन्वयक की भूमिका संभालने की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद विधायक पद से इस्तीफा
अनवर ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए राज्य समन्वयक की भूमिका संभालने की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया है। केरल विधानसभा में नीलांबुर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अनवर ने पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले एलडीएफ से अलग होने के बाद डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल (डीएमके) का गठन किया था।

Share:

चुनाव में कैसे बढ़ रही महिला मतदाताओं की भागीदारी, SBI की रिपोर्ट से हुआ अहम खुलासा

Mon Jan 13 , 2025
नई दिल्ली। बीते लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा गया। इनके अलावा विभिन्न विधानसभा चुनाव में भी महिला मतदाताओं की भागीदारी में बढ़ोतरी देखी गई है। अब चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में दावा किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved