तिरुवनंतपुरम । पुज्जाप्पूरा केंद्रीय जेल के 63 और कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिससे संक्रमित कैदियों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है।
गुरुवार को हुए कोरोना परीक्षण में आए 99 में से 59 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को 163 में से 63 कोरोना पोजिटिव मिले।
जेल मे एक कैदी में वायरस के लक्षण दिखने पर परीक्षण करने का निर्णय लिया गया। पिछले तीन दिनों से जेल में कोरोना के परीक्षण किए जा रहे हैं।
इसके अलावा, जेल में सफाई के लिए आए दो कैदियों ने भी कोरोना परीक्षण कराया जो पॉजिटिव आया। इसके बाद डीजीपी जेल ने मुख्यालय को तीन दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया। इस जेल में सभी 975 कैदियों का आने वाले दिनों में कोरोनावायरस परीक्षण किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved