कासरगोड । केरल (Kerala) के कासरगोड जिले (Kasaragod district) के कन्हानगाड में एक बेहद अनोखा मामला देखने को मिला। यहां दमकल कर्मियों (firefighters) को एक व्यक्ति के गुप्तांग (private part) से धातु का नट बोल्ट (Nut Bolt) हटाने के लिए बुलाया गया। दरअसल एक 46 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार देर रात कासरगोड जिला अस्पताल पहुंचा और दावा किया कि जब वह शराब पीने के बाद बेहोश हो गया, तब कुछ अज्ञात लोगों ने उसके गुप्तांग में 1.5 इंच के धातु की नट डाल दी।
व्यक्ति ने बताया कि वह दो दिन तक नट को हटाने की कोशिश करता रहा, लेकिन दर्द असहनीय हो गया और पेशाब करने में भी कठिनाई होने लगी, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा। अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले नट हटाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। जब किसी भी मेडिकल उपकरण से इसे निकालना संभव नहीं हुआ, तो अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय कन्हानगाड दमकल विभाग से मदद मांगी।
इसके बाद, फायर ऑफिसर के. एम. शिजु के नेतृत्व में एक टीम अस्पताल पहुंची और करीब एक घंटे तक सावधानीपूर्वक ऑपरेशन किया। दमकल कर्मियों ने धातु काटने वाली मशीन की मदद से नट को काटा। ऑपरेशन के दौरान, जलने की किसी भी संभावना को रोकने के लिए लगातार पानी डालकर प्रभावित हिस्से को ठंडा रखा गया। अंततः नट को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया, जिससे व्यक्ति को राहत मिली। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved