तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2023) पर केरल (Kerala) में हुई एक अनोखी शादी (wedding) चर्चा का विषय बनी रही. यहां कासरगोड जिले में लगभग 29 साल से विवाहित एक दंपति (married couple) ने अपनी तीन बेटियों (daughters) की खातिर दोबारा शादी की. ये शादी स्पेशल मेरिज एक्ट के तहत हुई थी. इस शादी को लेकर अब उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया. अपने खिलाफ जारी इस फतवे को लेकर सी शुक्कुर ने फतवा परिषद को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर उन पर हमला किया गया तो इसकी जिम्मेदारी उन लोगों की होगी जिन्होंने उनका बचाव करने की बात कही थी. शुक्कुर ने साथ ही कहा कि उन्होंने किसी धार्मिक नियम का अनादर नहीं किया और न ही किसी भी धार्मिक भावना को कमजोर करने की कोशिश की है. पेशे से वकील शुक्कुर ने साथ ही कहा कि उन्हें किसी के बचाव की कोई जरूरत नहीं है.
वकील सी शुक्कुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में लिखा, ‘अगर मुझ पर कोई हमला किया जाता है तो ‘बचाव’ का दावा करने वाले लोग जिम्मेदार होंगे.’ बता दें कि लगभग 29 साल से मैरिड इस जोड़े ने अपनी तीन बेटियों की खातिर फिर से शादी की. कपल की शादी होसदुर्ग सब-रजिस्टरार ऑफिस में हुई. इस दौरान उनकी तीन बेटियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य और दोस्त भी मौजूद थे.
अपनी पत्नी से की दोबारा शादी
शुकुर वकिल और उनकी पत्नी शीना का विवाह बुधवार सुबह 10.15 बजे कान्हागढ़ होजदुर्ग सब-रजिस्टरार ऑफिस में विशेष विवाह अधिनियम के तहत हुई. वहीं शुकुर ने अपने फेसबुक पोस्ट पर भी लिखा था कि वह अपनी पत्नी शीना से दोबारा शादी कर रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट काफी वायरल हुआ. बता दें कि शुकुर वकील और शीना की शादी 6 अक्टूबर 1994 को हुई थी. उन्होंने बताया था कि वे स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दोबारा शादी कर रहा हैं.
कपल ने मुस्लिम पर्सनल एक्ट के प्रावधानों को दरकिनार करने और बेटियों को भी संपत्ति का अधिकार दिलाने के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दोबारा शादी की. वकील शुक्रुर ने खुद एक फेसबुक पोस्ट के जरिए फतवा काउंसिल का नोट शेयर किया था. फतवा परिषद ने आलोचना की थी कि वकील एक्टिंग कर रहे थे. नोट में कहा गया है कि शादी एक ‘तथाकथित मुस्लिम’ ने पंजीकृत कराया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved