• img-fluid

    केरल: 10वीं की छात्रा को मंच पर बुलाने से गुस्‍सा हुए मौलवी, खुलेआम लगा दी फटकार

  • May 11, 2022

    मलप्पुरम। केरल (Kerala) में छात्रों के सम्मान समारोह के दौरान एक स्कूली छात्रा को मंच पर बुलाना मौलवी को नागवार गुजरा। खबर है कि इस बात से मौलवी न केवल नाराज हुए, बल्कि उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को भी जमकर फटकार लगा दी। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो गया है।

    एजेंसी के अनुसार, समस्त जेम-इयातुल उलेमा के वरिष्ठ नेता एमटी अब्दुल्ला मुसलियार (Leader MT Abdullah Musliar) ने छात्रा को मंच पर आमंत्रित करने को लेकर आयोजकों को फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने खुले तौर पर आयोजकों को धमकी भी दी है। दरअसल, सम्मान समारोह (felicitation ceremony) के दौरान छात्रा को पुरस्कार हासिल करने के लिए मंच पर बुलाया गया था।



    एजेंसी के अनुसार, वीडियो में वरिष्ठ नेता आयोजकों से समस्त के नियमों को लेकर सवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यहां मंच पर 10वीं की छात्रा को किसने बुलाया? अगर आपने यह दोबारा किया, मैं आपको दिखा दूंगा। ऐसी लड़कियों को यहां न बुलाएं। क्या आप समस्त के नियम नहीं जानते? माता-पिता को यहां बुलाएं।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘क्या तुम थे, जिसने उसे बुलाया? जब हम यहां बैठे हैं, तो ऐसे काम मत करो। क्या यह तस्वीरों में नहीं आएगा?’ मलप्पुरम में आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम संस्था समस्त छात्रों का सम्मान कर रही थी।

    Share:

    दुल्‍हन को लेने अनोखें अंदाज में निकला दूल्‍हा, यह कारनामा देख सब रह गए दंग

    Wed May 11 , 2022
    हरदा. आजकल शादियों में कुछ नया और अनोखा करना जैसे ट्रेंड बन गया है. कभी दूल्हा प्लेन या हेलीकॉप्टर(plane or helicopter) में अपनी दुल्हन (Bride) लेकर आता है तो कभी दुल्हन अपनी शादी में ग्रैंड एंट्री लेकर सबको हैरान कर देती है. मध्य प्रदेश के हरदा के युवक ने भी अपनी शादी में ऐसा कारनाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved