img-fluid

Kerala: कासरगोड में बड़ा हादसा, आतिशबाजी के दौरान विस्फोट होने से 150 से ज्यादा लोग घायल

October 29, 2024

तिरुवनंतपुरम। दिवाली (Diwali) से पहले केरल (Kerala) के कासरगोड (Kasaragod) में बड़ा हादसा (Major accident) हो गया है. यहां एक मंदिर (Temple) में कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्टोरेज (Fireworks storage) में बड़ा विस्फोट (Major Explosion) हो गया है. घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल (More than 150 people Injured) हो गए हैं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट की वजह से मौके पर हालात बिगड़ गए. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा थे।


घटना अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर की है. यहां मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी. इसे एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया था. इस बीच, रात 12.30 बजे आतिशबाजी में अचानक विस्फोट होने लगे और देखते ही देखते धुएं का गुबार उठने लगा।

घटना के दौरान लोग मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. विस्फोट की चपेट में आने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें 97 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

Share:

ईरान से तगड़े पलटवार का खतरा, ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक के बाद इजरायल अलर्ट पर...

Tue Oct 29 , 2024
नई दिल्ली. इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) के कई मिसाइल प्रोडक्शन साइट्स (Missile Production Sites) को अपने प्रेसिशन स्ट्राइक से खत्म कर दिया. कई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा ईरान का राडार और एयर डिफेंस सिस्टम (Radar and Air Defence Systems) भी बर्बाद कर दिया. यानी कुल मिलाकर ईरान अब बहुत हद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved