img-fluid

केरल : स्थानीय निकाय चुनाव में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान

December 09, 2020

तिरुवनंतपुरम । प्रदेश के पांच जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। इन जिलों में कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ और वायनाड में 8116 वार्डों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, इन 5 जिलों में 12,643 पोलिंग बूथ हैं।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 47,28,489 पुरुष, 51,28,361 महिलाएं, 93 किन्नर और एनआरआई सहित कुल 98,57,208 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 57,895 लोग पहली बार मतदाता बने हैं।

कोरोना संक्रमित और एकांतवास में रह रहे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र के बाद वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। इनके मतदान का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव में मंगलवार को प्रदेश के पांच जिलों में रिकॉर्ड 72.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अलप्पुझा ने सर्वाधिक 77.23 प्रतिशत, पठानमथिटा ने 69.70, तिरुवनंतपुरम में 69.76 प्रतिशत, कोल्लम में 73.41 और 74.56 प्रतिशत इडुक्की में मतदान हुआ है।

Share:

विदेश मंत्री ने कहा- 30-40 साल बाद सबसे ज्‍यादा खराब हुए चीन से...

Wed Dec 9 , 2020
नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लद्दाख में बढ़ते सीमा विवाद के मद्देनजर चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति को सबसे खराब बताया है। जयशंकर ने कहा कि भारत पिछले 30-40 वर्षों में चीन के साथ संबंध सबसे खराब चरण में है। पूर्वी लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved