तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) । केरल (Kerala) में दिल झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग बच्ची (minor girl) के साथ उसी के घर में एक युवक दुष्कर्म (rape) करता है। बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या (killing) कर देता है। केरल पुलिस ने बताया कि पांच साल की बच्ची के साथ एक प्रवासी मजदूर ने दुष्कर्म किया फिर उसके शव को बोर में भरकर बाजार के पीछे दलदली इलाके में फेंक दिया। दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई है। पुलिस का कहना है कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे घटना की शिकायत मिली और आठ बजे केस दर्ज कर लिया गया। सीसीटीवी के आधार पर पता चला कि बच्ची मजदूर के साथ थी। रात साढ़े नौ बजे हमने मजदूर को पकड़ा, वह नशे में धुत था। नशे में होने की वजह से उसके साथ पूछताछ में बहुत दिक्कतें सामने आईं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने भी सूचना दी थी कि उन्होंने आरोपी का बच्ची के साथ बाजार में देखा था। इसके बाद हमने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया तो बाजार के पीछे बोरी में बच्ची का शव बरामद हुआ। कोच्चि डीआइजी श्रीनिवास ए ने बताया कि आरोपी ने आपने गुनाह मान लिया है।
केरल पुलिस ने परिजनों से माफी मांगी है। उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल से पीड़ित परिजनों से कहा कि काफी प्रयासों के बाद भी हम बच्ची को परिवार से मिलने में असफल हुए।
केरल सरकार और केरल पुलिस के खिलाफ कांग्रेस ने निशाना साधा। वी डी सतीसन ने कहा कि बच्ची शहर के अंदर ही थी लेकिन पुलिस समय पर कारवाई नहीं कर सकी। केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरन ने सरकार से बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया।
केरल पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
केरल के कुलथुपुझा के रहने वाले बीएस विष्णु (31) और उसकी पत्नी स्वीटी (19) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने 15 साल की एक किशोरी के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस का कहना है कि इंस्टाग्राम के जरिये नाबालिग से उनकी दोस्ती हुई थी। नाबालिग की कुछ तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आईं तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने संदेह जताया है कि दोनों आरोपी आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved