img-fluid

Kerala: वायनाड में भूस्खलन में सैकड़ों के फंसे होने की आशंका, 8 की मौत, बचाव अभियान में बारिश बनी बाधा

July 30, 2024

वायनाड। केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) जिले में भूस्खलन (landslide) के कारण जानमाल का बड़ा नुकसान (Big loss) होने की आशंका है। मेप्पाडी के पास अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भूस्खलन के बाद 8 की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग फंस (Hundreds feared trapped) गए। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने बताया कि प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) के लिए कई दलों को भेजा गया है। प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका है। भारी वर्षा के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। जिला अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित परिवारों को अलग-अलग शिविरों या उनके रिश्तेदारों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।



राज्य सरकार के मंत्री करेंगे बचाव गतिविधियों का नेतृत्व
वायनाड के स्थानीय अधिकारियों ने एक बच्चे की मौत होने की पुष्टि की है। वायनाड जिला अधिकारियों के अनुसार, थोंडेरनाद गांव में रहने वाले नेपाली परिवार के एक वर्षीय बच्चे समेत कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है। एक बच्चे की मौत चूरलमाला कस्बे में हुई है। भूस्खलन का दायरा देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक राज्य के मंत्री बचाव गतिविधियों का नेतृत्व करने के लिए वायनाड जिले में पहुंचेंगे।

इन इलाकों में सबसे अधिक नुकसाान, पीड़ितों को एयरलिफ्ट करने की योजना
जिले के अधिकारियों ने बताया कि मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं। कई इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। राज्य में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) विधायक टी सिद्दीकी ने सोशल मीडिय पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा, वायनाड जिला अधिकारी मुंडक्कई इलाके से लोगों को हवाई मार्ग से निकालने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल, भूस्खलन में लापता और मृत लोगों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। एनडीआरएफ के जवान उन जगहों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जिनका संपर्क कट गया है

भारी बारिश के बाद भूस्खलन
मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बताया कि सभी सरकारी एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में एकजुट होकर नागरिकों की मदद कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन फोन नंबर 9656938689, 8086010833 जारी किए हैं। इसके अलावा, वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह साढ़े सात बजे सुलूर से उड़ान भरेंगे।

राहत और बचाव कार्यों में NDRF से भी मदद
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को वायनाड और भूस्खलन प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम भी वायनाड भेजी गई है। केएसडीएमए ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर मंगलवार तड़के भूस्खलन की जानकारी दी। इस पोस्ट के अनुसार, कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए वायनाड जाने का निर्देश दिया गया है।

Share:

राम पथ समेत अन्‍य निर्माणों की जांच की मांग, सपा नेता का जमीन सौदों में धांधली का आरोप

Tue Jul 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (Faizabad, Uttar Pradesh)से समाजवादी पार्टी (SP) सांसद अवधेश प्रसाद(Member of Parliament Awadhesh Prasad) ने अयोध्या(Ayodhya) में हुए जमीन के सौदों की जांच (Checking the deals)की मांग की है। उन्होंने साल 2019 में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में हुईं डील्स की जांच के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved