• img-fluid

    केरल हाईकोर्ट ने माता-पिता की भूमिका निभाई, बच्चे का किया नामकरण, जाने क्‍या है मामला?

  • October 01, 2023

    कोच्चि (Kochi) । न्याय की रक्षा करने वाली अदालत (court) माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं। इसका ताजा सबूत केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) से मिला है, जहां पति-पत्नी के झगड़े के बीच अदालत को बच्चे का नामकरण करना पड़ा। कोर्ट का कहना है कि बच्चे के कल्याण के लिए नाम होना बेहद जरूरी है। खास बात है कि बच्चे का नाम रखने की प्रक्रिया में कोर्ट ने माता-पिता (Parents) की सिफारिश को भी माना है।

    मामला केरल का है। यहां पति-पत्नी के बीच बच्चे का नाम रखने को लेकर विवाद हो गया था। मामला ने तब तूल पकड़ा, जब बच्चा शिक्षा हासिल करने के लिए तैयार हुआ और स्कूल ने बगैर नाम का जन्म प्रमाण पत्र स्वीकार करने से मना कर दिया था। अब इसे लेकर पत्नी ने एक नाम सुझाया और बच्चे के पिता की तरफ से भी सुझाव आया। नतीजा यह हुआ कि दोनों में विवाद हो गया और कोर्ट को दखल देना पड़ा।


    कोर्ट में क्या हुआ
    केरल हाईकोर्ट का कहना था कि पैरेंट्स के बीच जारी विवाद को सुलझाने में समय लगेगा और यह बच्चे के लिए ठीक नहीं है। बच्चे के नाम करण के लिए कोर्ट ने पैरेंस पैट्रिया अधिकार का इस्तेमाल किया। अदालत ने कहा, ‘इस अधिकार का इस्तेमाल करते समय माता-पिता के अधिकार के बजाए बच्चे के कल्याण को सबसे ऊपर रखा जाता है।’

    बेंच ने कहा, ‘कोर्ट को बच्चे के नाम का चुनाव करना ही होगा। नाम का चुनाव करते समय बच्चे का कल्याण, सांस्कृतिक विचार, माता-पिता के हित जैसी चीजों का ध्यान रखना होगा। इसका सबसे बड़ा मकसद बच्चे का कल्याण है। ऐसे में कोर्ट पैरेंस पैट्रिया ज्यूरिडिक्शन का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर है।’

    माता-पिता के अलग सुझाव
    मां बच्चे का नाम ‘पुण्य नायर’ रखना चाह रही थी। इसके लिए उन्होंने रजिस्ट्रार का भी रुख किया, लेकिन रजिस्ट्रार ने माता-पिता दोनों की मौजूदगी की मांग की। अब अलग हो चुके माता-पिता इस मुद्दे पर एक राय नहीं बना सके। यहां पिता की इच्छा थी कि बच्चे का नाम ‘पद्म नायर’ रखा जाए।

    यहां कोर्ट ने कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बच्चे का नाम ‘पुण्य बालगंगाधरन नायर’ या ‘पुण्य बी. नायर’ रखने का फैसला किया।

    Share:

    दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही की हत्‍या में हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, 2 साल बाद मिला कंकाल

    Sun Oct 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । राजधानी दिल्ली में दो साल से लापता दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल (police lady constable) की हत्या (killing) किए जाने की बात सामने आई है। दिल्ली पुलिस के ही एक हेड कॉन्स्टेबल ने सितंबर 2021 में महिला कॉन्स्टेबल की हत्या कर शव नाले के पास छिपा दिया था। घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved