नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को बरकरार रखते हुए, 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ()VC को इस्तीफा देने का निर्देश दिया है!
राज्यपाल के कार्यालय ने कहा कि कुलपति के चयन के दौरान पांच कुलपतियों को पैनल नामों के बिना चुना गया था और राजनीतिक रूप से चुना गया था। बाकी चार का चयन एक प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था, जिसमें प्रख्यात विषय विशेषज्ञ चयन समिति में मौजूद नहीं थे।
वहीं इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने अलाप्पुझा में मीडियाकर्मियों से कहा कि पार्टी और सरकार, राज्यपाल के इस कदम का विरोध करेंगे, जो संविधान विरोधी था। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस, जो सीधे सत्ता में नहीं आ पा रहे हैं, राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए बैकरूम पैंतरेबाजी कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved