नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि मैं उन लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं जिन्होंने पिछले हफ्ते मुझसे दिल्ली में मुलाकात की थी या फिर वो खुद को निगरानी में रखें।
Hon'ble Governor Shri Arif Mohammed Khan said :"I have tested positive for Covid19.But, there is no cause for concern. However, I request all those who had contact with me in NewDelhi last week to test for Covid, or be under observation to be on the safe side":PRO,KeralaRajBhavan
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) November 7, 2020
भारत में 50,356 और लोग संक्रमित
भारत में कोविड-19 के 50,356 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 84,62,080 हो गए हैं। इनमें से 78 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 577 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कारण अब तक 1,25,562 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय ने बताया कि अब तक 78,19,886 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर कम होकर 1.48 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 5,16,632 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.11 प्रतिशत है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved