उज्जैन । केरल के राज्यपाल (Kerala Governor) आरिफ मोहम्मद ख़ान (Arif Mohammed Khan) उज्जैन (Ujjain) में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन (Visit) के लिए पहुंचे। शनिवार सुबह उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की (Offered Prayers) । उन्होंने भगवान महाकाल को भोग लगाया और आरती ली। मंदिर से निकलने के बाद राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने ईश्वर से देश की प्रगति मांगी है।
बता दें कि महाकाल के मंदिर में तड़के आरती होती है और इसी दौरान केरल के राज्यपाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। वह देर रात ही उज्जैन पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक मंदिर में उन्होंने पंचाक्षरी का जाप भी किया। जब वह मंदिर से बाहर आए तो पूछा गया कि उन्होंने क्या मांगा है? इसपर खान ने कहा कि महाकाल से देश दुनिया को कोरोना के संकट से मुक्त करने की प्रार्थना की है। इसके आलावा विनती की है कि देश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़े।
राज्यपाल उज्जैन के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। पुजारियों ने पूरे विधान से पूजा पाठ करवाया। राज्यपाल ने नंदी हॉल के पीछे से महाकाल के दर्शन किए। बता दें कि कोरोना बढ़ने के वजह से 10 जनवरी तक मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ा ऐलान करते हुए विश्वविद्यालयों के चांसलर का पद छोड़ दिया है। उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया। बता दें कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा होती है। इसको लेकर बिहार समेत कई राज्यों में विवाद हुआ। इसके बाद आरिफ मोहम्मद खान ने यह ऐलान किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved