नई दिल्ली । देश में भले ही कोरोना के मामले में थोड़ी कमी आई है लेकिन चार राज्यों में इसके मामले तेजी से लगातार बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इन चारों राज्यों को चिट्ठी लिख कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के सख्त उपाय करने को कहा है। उन्होंने इन राज्यों की सरकारों को अधिक टेस्ट करने पर जोर देने को कहा है। राजेश भूषण ने चिट्ठी में कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान में किसी भी तरह की ढिलाई सरकार की सारी कोशिशों पर पानी फेर सकता है। खासकर केरल में कम टेस्ट और अधिक पॉजिटिविटी दर को लेकर चिंता जाहिर की।
उधर, केरल में कोरोना संक्रमण से निपटने किए जा रहे उपायों में मदद देने के लिए नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने डॉ. एसके सिंह की अध्यक्षता में टीम रवाना की गई है। देश में मौजूदा पॉजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत है जबकि इन राज्यों में पॉजिटिविटी दर पांच से ऊपर है। राजेश भूषण ने राज्यों को कहा कि वे टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के सिद्धांत पर सख्ती से काम करें। राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाएं।
इन चार राज्यों में कोरोना के कुल 59 प्रतिशत मामले
देश में केरल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही कोरोना के 59 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलों में केरल में 28.61 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 22.79 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 3.89 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 3.99 प्रतिशत शामिल है। केरल में तो पॉजिटिविटी दर भी 11.28 प्रतिशत जा पहुंची है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved