तिरुवनंतपुरम । कोरोना वायरस से संक्रमित प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक संगीत सिवन गंभीर रूप से बीमार हैं और केआईएमएस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। कोरोना संक्रमित सिवन को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोरोना ने हाल ही में बॉलीवुड के साथ साथ दूसरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपना क़हर बरसाना चालू कर दिया है ऐसे में इसको लेकर ख़ौफ़ होना स्वभाविक ही है और इसी के चलते सिवन की हालत इतनी गम्भीर हुई है कि वो वेंटिलेटर पर लाइफ़ सपोर्ट के सहारे जी रहे है ऐसे में उनके लिए उनके मित्र और परिवार के लोगों द्वारा दुआयें की जा रही है की वो जल्दी ही ठीक हो जाए और फिर काम पर नयी ऊर्जा के साथ लौट आए ।
उनका इलाज कर रहे डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे है कि कैसे जल्द से जल्द उन्हें बिना वेंटिलेटर के स्वस्थ किया जा सके। इंडस्ट्री के मित्रों ने इस बात की जानकारी मिलने पर अपना दुःख जताया है और कहा है कि कोरोना ने सब जगह हड़कम्प के साथ नेगेटीविटी को भी अधिक बढ़ा दिया है ,ऐसे में इतनी सावधानी बरतने के बाद भी किसी के साथ इस क़दर होना काफ़ी दुःख पहुँचाने वाला है ।
अस्पताल के मुताबिक, फिल्म निर्देशक वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनका इलाज जारी है। संगीत सिवन व्योम, ‘योद्धा’, ‘गंधर्वम’ और ‘निर्नयम’ जैसी फिल्मों के निर्देशक के रूप में लोकप्रिय हैं। उन्होंने मलयाली फिल्मों के साथ बॉलीवुड में कदम रखा और ‘क्या कूल हैं हम’, ‘क्लिक’ और ‘यमला पगला दीवाना-2’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया
।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved