• img-fluid

    Kerala: सीएम ने देश विरोधी अपराधों को लेकर अंधेरे में रखा : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

  • October 12, 2024

    तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल (Governor) आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed  Khan) ने सत्तारूढ़ वामपंथी सरकार (Leftist government) पर अपने हमले तेज करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने राज्य में हो रहे ‘देश विरोधी अपराधों’ (anti-national crimes) को लेकर उन्हें अंधेरे में रखा। राज्यपाल ने यह भी कहा कि अब तक मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ‘मुख्यमंत्री की इजाजत के बिना’ नियमित रूप से राजभवन आते रहे हैं और अब ‘उनका और स्वागत नहीं किया जाएगा।’


    राज्य में ‘देश विरोधी अपराध’ हो रहे हैं
    खान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक बयान में कई ‘देश-विरोधी गतिविधियों’ और ‘राज्य-विरोधी गतिविधियों’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री मानते हैं कि राज्य में ‘देश विरोधी अपराध’ हो रहे हैं। राज्यपाल ने हाल ही में विजयन से उन्हें मिले जवाबी पत्र का हवाला देते हुए यह बात कही।

    मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाने पर भी नहीं मिला जवाब
    उन्होंने कहा कि जब देश के खिलाफ ऐसे अपराध किए जाते हैं तो उन्हें राष्ट्रपति व केंद्र सरकार को सूचित करना पड़ता है। इसके लिए जानकारी होना जरूरी है। खान ने कहा, इसलिए, मैंने जानकारी मांगने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार भी नहीं किया। उन्होंने 27 दिन बाद इसका जवाब दिया, जब मैंने मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाया, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई जानकारी नहीं दी।

    राज्यपाल पर सांविधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं करने का आरोप
    सीपीआई(एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने खान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि खान का कार्यकाल 5 सितंबर को समाप्त हो गया और अब वे केवल “कार्यकारी राज्यपाल” हैं। गोविंदन ने खान की धमकियों को “केवल शब्दों का खेल” करार दिया और कहा कि खान ने सांविधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं किया है। गोविंदन ने कहा, हमें डराने की कोशिश मत कीजिए। केरल ने पहले भी ऐसे खतरे देखे हैं और उनसे बच गया है।

    Share:

    AUS का WT20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में दबदबा, PAK हुआ बेघर; जानें किस नंबर पर है भारत?

    Sat Oct 12 , 2024
    नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया (Australia)ने आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024)के 14वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan in the 14th match)को बुरी तरह रौंदा। गत चैंपियन टीम ने पाकिस्तान(Champion team Pakistan) को पहले 82 रनों पर ढेर किया फिर इसके बाद 9 ओवर और इतने ही विकेट शेष रहते इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved