• img-fluid

    विदेश यात्रा पर जा रहे केरल के सीएम, सूचना नहीं देने पर राज्यपाल ने जताई नाराजगी

  • May 12, 2024

    कोच्चि (Kochi)। केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) के तीन सप्ताह के विदेश दौरे पर रवाना होने के कुछ दिनों बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) ने शनिवार को इस बारे में उन्हें सूचित न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।


    आरिफ खान ने इस बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मीडिया को धन्यवाद किया। जब मीडिया ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार की विदेश यात्रा के बारे में उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो खान ने व्यंग्यात्मक तरीके से कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। मुझे सूचित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कम से कम आपने मुझे सूचित तो किया।

    आगे कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को पहले लिखा था कि राजभवन को ऐसी विदेशी यात्राओं के बारे में अंधेरे में रखा गया था। मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य छह मई को विभिन्न विदेशी गंतव्यों के लिए रवाना हुए।

    भाजपा ने सीएम विजयन पर लगाया ये आरोप
    विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने मुख्यमंत्री पर विदेश यात्रा के विवरण को गुप्त रखने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही जानना चाहा था कि यात्रा का प्रायोजक कौन था। इस पर सत्तारूढ़ माकपा विजयन के समर्थन में आई और उनके पारिवारिक दौरे को उचित ठहराया।

    Share:

    मिस USA और मिस टीन यूएसए ने लौटाए अपने खिताब, जानिए क्या रही वजह

    Sun May 12 , 2024
    न्यूयार्क। मिस यूएसए (Miss USA) नोएलिया वोइगट (noelia voigt) और मिस टीन यूएसए (Miss Teen USA) उमा सोफिया श्रीवास्तव (Uma Sophia Srivastava) ने अपने-अपने खिताब (titles) लौटा (returned) दिए हैं। सोफिया ने बुधवार को वहीं नोएलिया वोइगट ने सोमवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट कर खिताब लौटाने की घोषणा की है। उनके इस कदम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved