• img-fluid

    केरल: RSS कार्यालय पर बम फेंका, लोगों में दहशत, पुलिस टीम मौके पर पहुंची

  • July 12, 2022

    कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर में आरएसएस कार्यालय (RSS Ofrice) पर बम फेंका गया है, पय्यान्नूर पुलिस (Police) के मुताबिक, यह घटना आज सुबह हुई. बम हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए। पय्यान्नूर में आरएसएस कार्यालय पर हमले की यह पहली वारदात नहीं है, यह हमला तब भी हुआ जब स्थानीय पुलिस स्टेशन आरएसएस कार्यालय के बहुत नजदीक में स्थित है। बम हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने मीडिया से बातचीत में इस तरह के हमलों को रोकने में विफलता के लिए राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।


    टॉम वडक्क्न ने कहा, ‘यह चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामाजिक संगठनों पर बम फेंकने के स्तर तक बिगड़ गई है, और यह सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। इससे पहले भी सामाजिक कार्यों में शामिल आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं, इस तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से जल्द निपटना होगा। इसके लिए पुलिस और राज्य प्रशासन जिम्मेदार हैं, केरल के लोग इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ इससे पहले भी साल 2017, जुलाई में आरएसएस कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात हुई थी।

    Share:

    ISI का जासूस निकला पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा, हामिद अंसारी के न्योते पर आया था भारत

    Tue Jul 12 , 2022
    नई दिल्ली । यूपीए के शासनकाल में भारत (India) आए पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा (Pakistani journalist Nusrat Mirza) ने सनसनीखेज दावा किया है। एक इंटरव्यू में बताया कि वह 2005 से 2011 के बीच कई बार भारत आए और सूचनाएं इकट्ठी कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचाईं। हामिद अंसारी ने दिया था न्योता मिर्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved