कोट्टायम। केरल(Kerala) में इंसानियत को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है, जिसके बाद एक पिता को ऐसा सदमा लगा कि उसने आत्महत्या(father commits suicide) ही कर ली। केरल के कोट्टायम(Kottayam of Kerala) जिले में एक बुजुर्ग ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म(74 year old raped 10 year old girl) किया। दस साल की बेटी के साथ हुई घटना से क्षुब्ध पिता ने सोमवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार, बेटी के साथ हुयी घटना के बाद 42 साल के पिता ने निराशा के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि बेटी के साथ दुष्कर्म के बारे में जानकर पिता ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता का शव उसके घर के पास एक इमारत में सोमवार को लटकता मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved