नई दिल्ली। केन्या की एक अदालत ने भारत के अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड को अपने मुख्य हवाई अड्डे का संचालन 30 वर्षों तक करने की अनुमति देने की सरकारी योजना को मामले पर निर्णय आने तक निलंबित कर दिया। केन्या लॉ सोसायटी के अध्यक्ष के अनुसार, उच्च न्यायालय ने आदेश जारी कर मामले के निपटारे तक किसी भी व्यक्ति को अदाणी की ओर से निजी तौर पर शुरू किए गए प्रस्ताव को लागू करने या उस पर कार्रवाई करने से रोक लगा दी है।
अदाणी समूह की ओर से फिलहाल इस प्रकरण में कुछ नहीं कहा गया है। वकीलों के निकाय और केन्या मानवाधिकार आयोग जो एक गैर-सरकारी संगठन है, राजधानी नैरोबी में जोमो केन्याटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अदाणी समूह को पट्टे पर देने के सरकार के अधिकार को चुनौती दे रहे हैं क्योंकि यह संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने अपने दस्तावेजों में कहा, “रणनीतिक और लाभदायक जेकेआईए को एक निजी संस्था को पट्टे पर देना तर्कहीन है” और यह “सुशासन, जवाबदेही, पारदर्शिता और सार्वजनिक धन के विवेकपूर्ण और जिम्मेदार उपयोग” के संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved