img-fluid

Punjab Election: केजरीवाल की तिरंगा यात्रा, बादल के गंभीर आरोप तो कांग्रेस की अहम बैठक

December 15, 2021

चंडीगढ़: पंजाब में चुनावी अखाड़ा (electoral arena in Punjab) पूरी तरह से सज चुका है. राज्य के कई हिस्सों में राजनीतिक दलों (political parties) की रैलियां जारी हैं. एक और जहां शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल (Shiromani Akali Dal President Sukhbir Badal) ने बुधवार को कई जगह रैलियां को संबोधित किया.

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में जालंधर में तिरंगा यात्रा निकाली. इसी बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ (senior Congress leader Sunil Jakhar) की अध्यक्षता में पंजाब कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति की पहली बैठक पंजाब कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में आयोजित की गई.

इस बैठक से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक जुटता का पाठ पढ़ाते हुए कांग्रेस के भीतर डैमेज कंट्रोल करते हुए नजर आए. बैठक में सिद्धू के अलावा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने भी शिरकत की. बैठक में हिस्सा लेने के बाद सीएम चन्नी और प्रभारी चौधरी वापिस चले गए जबकि सिद्धू और जाखड़ के बीच चुनावी रणनीति बनाने को लेकर बातचीत जारी है. इस बैठक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने जिला प्रधानों की बैठक भी बुलाई है. जिसमें चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा होनी है.


केजरीवाल ने निकाली तिरंगा यात्रा
इसके अलावा दिल्ली के सीएम और आप के कनवीनर अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जालंधर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस यात्रा में आप के प्रधान भगवंत मान व पार्टी प्रभारी राघव चड्डा भी मौजूद थे. इससे पहले अपने एक दौरे के दौरान पठानकोट में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था. अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

सुखबीर बादल ने साधा रंधावा पर निशाना
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने डेराबाबा नानक में रैली को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा पर धांधली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो उनके खिलाफ जांच करवाकर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

सरकार को घेरते हुए बादल ने आरोप लगाया कि आज पंजाब में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. राज्य में पांच-पांच कमरों में स्कूल चल रहे हैं. केजरीवाल पर तंज कसते हुए बादल ने कहा कि पहले वह दिल्ली में महिलाओं को 1000 रुपए दें उसके बाद पंजाब की बात करें.

Share:

सर्दियों में Immunity को करना चाहते हैं मजबूत तो डाइट में शामिल करें यें फल और सब्जियां

Wed Dec 15 , 2021
नई दिल्‍ली। पीले रंग के फल और सब्जियां स्वास्थ्य (vegetables health) के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। सर्दियों में आपको पीले रंग के फल और सब्जियों (fruits and vegetables( में कद्दू, नींबू, पपीता, संतरा, खरबूजा, शिमला मिर्च, मक्का, अनानास और केला जैसी चीजें मिल जाएंगी। पीले रंग के फल और सब्जियां रोग प्रतिरोधक क्षमता को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved