नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) पर कड़ा प्रहार किया है. केजरीवाल ने कहा, ‘ये सभी पार्टियां आपस में रिश्तेदार हैं, पंजाब जाए भाड़ में. ये लोग एक दूसरे को बचाते हैं, इसलिए बेअदबी के मास्टर माइंड पर कार्रवाई नहीं हो पाती. ये लोग नहीं चाहते कि राज्य में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बने. ये लोग देश की आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति कर रहें हैं.’
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में पंजाब के अंदर कई घटना घटी. लुधियाना में ब्लास्ट हुआ, बम मिले, ड्रोन आ रहे हैं. दिल्ली में हमारी सरकार है, केन्द्र सरकार से हमारे बहुत मतभेद हैं लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हमने कभी मतभेद नहीं किया. हम राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे.’ केजरीवाल ने कहा, ‘अमृतसर ईस्ट का सर्वे करवाया. सिद्धू और मजीठिया हार रहे हैं.’ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘चन्नी साहब रात को सो नहीं पाते हैं, उनके सपनों में मैं भूत की तरह आता हूं.’
‘पंजाब को चाहिए एक ईमानदार सरकार’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कल मेरे पास एक आदमी आया और बोला कि मैं एक हिन्दू हूं. आज पंजाब में हिंदू और व्यापारियों के मन में सुरक्षा की चिंता है. आंतरिक सुरक्षा को लेकर वो चिंतित हैं. पंजाब ने बहुत बुरा दौर देखा है. बीजेपी और कांग्रेस और प्रधानमंत्री के बीच राजनीति हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘पंजाब में सारा नशा बोर्डर पार से आता है. ड्रोन टिफिन बम सब बाहर से आते हैं. मुंबई में भी ऐसा ही हुआ. कस्टम के कुछ लोग बिक गए थे. इसलिए सूबे में इमानदार सरकार चाहिए, तभी ये धांधली रुकेगी. ईमानदार सरकार ही बेअदबी के मामलों में कार्रवाई कर सकती है.’
पंजाब में AAP को मिलता दिख रहा बहुमत’
उन्होंने कहा, ‘शराब और ड्रग्स को क्या प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए? गुजरात और बिहार में शराब पर पाबंदी है. लेकिन होम डिलीवरी होती है. सारा पैसा बंद करने वालों की जेब में जा रहा है. दिल्ली में विदेशी टूरिस्ट भी आता है. यहां शराब प्रतिबंध नहीं है. अगर ऐसा होगा तो अवैध शराब बिकने लगेंगी.’ लुधियाना में केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में हमने नई आबकारी नीति लागू की है. पहले 850 शराब की दुकान थी. कुछ इलाकों में ज्यादा थी.
बाकी ड्राई एरिया में अवैध शराब बेची जाती थी. हमने उसके लिए सभी जगहों पर 846 दुकानों को खुलने रखा है. इनमें से अभी तक सिर्फ 550 ही खुली हैं. जनता खुश है. स्मृति ईरानी जी (केंद्रीय मंत्री) भी गईं लेकिन लोगों का साथ नहीं मिला.’ AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. सर्वे में पार्टी की जीत 60 प्रतिशत दिख रही है. मैं अपील करूंगा कि जनता कम से कम 80 सीट दिलाकर भगवंत मान (AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार) के हाथ मजबूत करे.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved