नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को झटके पर झटके लग रहे हैं. एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री जेल में हैं वहीं AAP को अपना दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय खाली करने का आदेश मिला है. यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. हालांकि इस मामले में फिलहाल AAP को थोड़ी राहत मिली है.
अब आम आदमी पार्टी को अपना दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय को खाली करने के लिए 10 अगस्त, 2024 तक का समय दिया गया है. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने AAP पार्टी को 15 जून तक ऑफिस खाली करने का आदेश दिया था. बता दें कि सोमवार को AAP ने सुप्रीम कोर्ट से समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था. इसके बाद यह आदेश सामने आया है.
इस मामले में कोर्ट ने कहा कि 10 अगस्त तक वो ये जगह ख़ाली कर दें. इसके बाद ये समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी. दरअसल AAP के कार्यालय की ज़मीन दिल्ली न्यायपालिका को आवंटित है और ये जगह उसी के उपयोग में आएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved