• img-fluid

    केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती, कहा- ‘अगर ऐसा हुआ तो छोड़ देंगे राजनीति’

    March 23, 2022

    नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने नगर निगम चुनावों (MCD Election 2022) के ‘स्थगन’ को लेकर बुधवार को बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर भगवा पार्टी इन चुनावों को समय पर कराकर जीत हासिल करती है तो आम आदमी पार्टी (AAP) राजनीति छोड़ देगी. दिल्ली के तीन नागरिक निकायों उत्तर, पूर्व और दक्षिण को पहले की तरह एक करने संबंधी विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद उन्होंने ये टिप्पणी की है.

    तो छोड़ देंगे राजनीति: अरविंद केजरीवाल
    केजरीवाल ने दिल्ली विधान सभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘अगर BJP एमसीडी चुनाव (MCD Election) समय पर करवाती है और उन्हें जीत लेती है, तो हम (आम आदमी पार्टी) राजनीति छोड़ देंगे.’


    उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीजेपी अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. कमाल है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबराकर भाग गयी? हिम्मत है तो MCD के चुनाव समय पर करवाकर दिखाओ.’

    चुनाव टालना ‘शहीदों का अपमान’: केजरीवाल
    उन्होंने कहा कि चुनाव टालना ‘शहीदों का अपमान’ है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी का दिल्ली नगर निगम का चुनाव टालना शहीदों का अपमान है, जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुर्बानियां दीं थीं. आज ये हार के डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं, कल ये राज्यों और देश के चुनाव टाल देंगे.’

    Share:

    चटक गई आपके Smartphone की स्क्रीन? Toothpaste से ऐसे करें ठीक; मिनटों में होगा चकाचक

    Wed Mar 23 , 2022
    नई दिल्ली: हमारे आसपास देखें, तो हरी किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन (Smartphone) होगा. आज के समय में शायद ही कोई ऐसा है, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता होगा. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उनके फोन की स्क्रीन (Screen) पर क्रैक (Crack) आना कोई अनोखी बात नहीं है. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved