img-fluid

केजरीवाल ने दिल्ली और देश की जनता के लिए बेटे और भाई की तरह काम किया : संजय सिंह

April 16, 2024


नई दिल्‍ली । ‘आप’ सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि केजरीवाल (Kejriwal) ने दिल्ली और देश की जनता के लिए (For the People of Delhi and the Country) बेटे और भाई की तरह काम किया (Worked like Son and Brother) । उनका कहना है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा है। अपने इस संदेश में केजरीवाल का कहना है कि वह आतंकवादी नहीं हैं।


उनके मुताबिक तिहाड़ जेल में केजरीवाल से उनके परिवार और पंजाब के सीएम भगवंत मान की मुलाकात शीशे की दीवार खड़ी कर की जा रही है। ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और देश की जनता के लिए बेटे और भाई की तरह काम किया।

संजय सिंह ने कहा कि सोमवार को भगवंत मान ने बताया कि उनकी अरविंद केजरीवाल से किस तरह मुलाकात कराई गई। जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ हो रहे गलत व्यवहार को देखकर भगवंत मान भावुक हो गए। हम सबके लिए यह भावुकता और कष्ट देने की बात है। इससे देश में कोई अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में हो रहे व्यवहार को देखकर देश के लोग कोई अच्छी धारणा नहीं बनाएंगे।

संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में जो कुछ भी हो रहा है, आम आदमी पार्टी उसकी निंदा करती है। यह कृत्य एक तानाशाही है। इस कृत्य से अरविंद केजरीवाल को तोड़ने की मंशा है, लेकिन वो टूटेंगे, झुकेंगे नहीं। अरविंद केजरीवाल हमेशा लड़े हैं और लड़ते रहेंगे। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहे हैं और काम करते रहेंगे।

Share:

सुनीता केजरीवाल कर सकती हैं गुजरात में चुनाव प्रचार

Tue Apr 16 , 2024
नई दिल्ली । सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) गुजरात में (In Gujarat) चुनाव प्रचार कर सकती हैं (Can Election Campaign ) । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर सकती हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि गुजरात में स्टार प्रचारकों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved