नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी समीकरण बनते दिख रहे हैं। NCP नेता शरद पवार ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पवार ने दावा किया कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सात में से तीन सीटें कांग्रेस को देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हाल में मेरी केजरीवाल के साथ कई मौकों पर बातचीत हुई है।
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद पवार ने कहा, ‘दिल्ली में 7 सीटें हैं। आज की तारीख में कांग्रेस जीरो है। केजरीवाल ने मुझसे कहा है कि वह कांग्रेस से बात करेंगे और तीन सीटें कांग्रेस को देने को तैयार हैं। आम आदमी पार्टी चार सीटों पर ही लड़ेगी।’ ED की कार्रवाई पर भी पवार ने कहा कि इससे उनका I.N.D.I.A गठबंधन मजबूत ही होगा। उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि इसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी काफी करीब आ जाएगी।
पवार से राहुल गांधी को लेकर भी सवाल किए गए। पत्रकार ने पूछा कि हाल के दिनों में राहुल गांधी उद्योगपति गौतम अडानी पर काफी हमलावर रहे हैं और आप गुजरात के एक प्लांट में अडानी के साथ फीता काटते देखे गए। लोग कह रहे हैं कि यह कैसा इंडिया अलायंस है? शरद पवार का अडानी के साथ कैसा रिश्ता है? क्या आपको लगता है कि इस तरह के विरोधाभासी रवैये से अलायंस चल पाएगा? पवार ने इसका सीधा जवाब दिया।
उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि हां, मैं अडानी के साथ प्लांट में फीता काटने गया था। कई बार कार्यक्रमों में हम साथ रहे हैं। वह एक निजी कार्यक्रम था। पत्रकार ने पूछा कि आप कहते हैं कि गौतम अडानी देश के लिए अच्छे हैं जबकि राहुल गांधी कहते हैं कि देश के लिए खतरनाक हैं। इस पर शरद पवार ने अडानी की तारीफ करते हुए कहा कि मुंद्रा पोर्ट देश का सबसे बड़ा पोर्ट बन चुका है। आज भारत वहां से काफी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट कर रहा है। उनकी आलोचना क्यों की जाए? राहुल गांधी की आलोचना पर उन्होंने कहा कि यह सवाल आपको उनसे पूछना चाहिए।
पत्रकार ने एक सीन सामने रखते हुए कहा कि अगर आप यानी इंडिया गठबंधन सत्ता में आ गया तो आप गौतम अडानी के साथ दिखेंगे जबकि राहुल निंदा करेंगे तो कैसे चलेगा? पवार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि आप देखेंगे कि कैसे काम होगा। सभी ठहाका लगाने लगे। अगला सवाल था कि क्या पवार राहुल गांधी को सलाह देंगे कि वह अडानी पर अटैक न करें? पवार ने जवाब दिया कि मैं ऐसा क्यों करूंगा, वह बच्चे नहीं हैं। वह एक पार्टी के नेता हैं और उनके विचार अलग हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved