img-fluid

केजरीवाल आज करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा, जनता से मांगा था सुझाव

January 18, 2022

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में ज़्यादा समय नहीं बचा है। सभी पार्टियां अपना दम-खम दिखाने में जुटी हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी अपनी पूरी कोशिश कर रही है। पार्टी अब तक उम्मीदवारों की 10 लिस्ट (10 list of candidates) जारी कर चुकी है, लेकिन फिलहाल पंजाब में पार्टी ने अभी तक अपने सीएम कैंडिडेट की घोषणा (CM Candidate Announcement) नहीं की है, लेकिन मंगलवार को पंजाब के सीएम कैंडिडेट के नाम की भी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करेंगे। राघव चड्ढा ने कहा कि सीएम फेस को लेकर मंगलवार को सभी संशय खत्म हो जाएंगे। मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पंजाब आ रहे हैं और लोगों से मिली राय के अनुसार ही मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा करेंगे।


राघव चड्ढ़ा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने के लिए, पार्टी द्वारा जारी किए गए नंबर पर लोगों की मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया से यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी का घोषित मुख्यमंत्री चेहरा ही पंजाब का अगला मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब बदलाव चाहते हैं और बदलाव करने के लिए लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका देने की पूरी तरह ठान ली है।

आम आदमी पार्टी ने जारी किया पोस्टर
आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी से सिर्फ एक ही चेहरे पर चर्चा हो रही थी, और वह चेहरा था भगवंत मान का। खबरें थीं कि भगवंत मान को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में एक नंबर जारी किया था। इस नंबर पर जनता से सीएम चेहरे को लेकर राय मांगी गई थी।

आम आदमी पार्टी ने इस कैंपेन को ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ का नाम दिया. इस नंबर पर कॉल का मेसेज करके 17 जनवरी शाम 5 बजे तक सुझाव दिए जाने थे. कहा गया था कि आम आदमी पार्टी लोगों के जवाब के आधार पर ही अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करेगी. केजरीवाल ने इसपर कहा था कि 1947 के बाद, यह पहली बार हो रहा है कि कोई पार्टी जनता से पूछ रही है कि उनको किसे सीएम चुनना है।

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि देश की पांच परेशानियों का एक ही उपाय है, वह है अरविंद केजरीवाल। यह परेशानियां हैं- भ्रष्टाचार, गरीब सरकारी स्कूल, खराब सरकारी अस्पताल, बिजली और पानी का बढ़ता बिल, बेरोज़गारी।

Share:

UP: पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने लगाया कांग्रेस पर धोखे का आरोप, शहला बोलीं- केवल लड़की हैं, इसलिए टिकट देना संभव नहीं

Tue Jan 18 , 2022
देवरिया। लखनऊ (Lucknow) की प्रिंयका मौर्य (Priyanka Maurya) ने कांग्रेस (Congress) पर टिकट न देकर धोखा (cheating by not giving tickets) देने का आरोप लगाया महिला घोषणा पत्र के कवर पेज पर उनके ओबीसी फेस को इस्तेमाल करने का आरोप महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 3 महीने पहले ही कांग्रेस से जुड़ी हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved