नई दिल्ली: ‘इंडिया’ गठबंधन का प्रदर्शन शानदार दिख रहा है. अभी तक मिले आकंड़ों के अनुसार, इंडिया गठबंधन 234 सीटों पर आगे चल रहा है. बीजेपी नीत एनडीए 292 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार) जैसे दलों को अपेक्षा के कहीं ज्यादा सफलता मिलती दिख रही है वहीं आम आदमी पार्टी-आप का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार खाता खोलने में नाकाम दिखाई दे रही है. वहीं पंजाब में भी आम आदमी का प्रदर्शन बेहतर नहीं दिख रहा है. पंजाब में सिर्फ 3 सीटों पर आप को बढ़त है जबकि विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के हाथों करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस वापसी करती नजर आ रही है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. चंडीगढ़ की सीट पर भी कांग्रेस को बढ़त है.
इंडिया गठबंधन में एकछत्र के नीचे आए सभी दलों को फायदा हुआ है. सबसे ज्यादा फायदा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को होता दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बीजेपी को पछाड़ते हुए 37 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है.
दिल्ली का बात करें तो यहां प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार है. नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन लोकसभा चुनाव में वह जलवा नहीं दिखा पाई. दिल्ली में आप ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन में आप के हिस्से में 4 और कांग्रेस के हिस्से में 3 सीटें आई थीं. लेकिन दिल्ली की जनता ने इस गठबंधन को सिरे से नकारते हुए तीसरी बार बीजेपी के पक्ष में फैसला सुनाया है.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार 3,17,848 वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. बीजेपी के हर्ष मलहोत्रा 3,45,685 वोट लेकर पहले स्थान पर हैं. दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के रामवीर सिंह बिधुड़ी आम आदमी पार्टी के सहीराम को पछाड़ते हुए आगे चल रहे हैं.
अरविंद केजरीवार दिल्ली आबकारी नीति मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. हालांकि वे 20 दिन की जमानत पर चुनाव प्रचार के लिए बाहर आए थे. लेकिन जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के प्रति दिल्ली के लोगों की सहानभूति नहीं उमड़ी और केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाई.
पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है. लेकिन लोकसभा चुनाव में यह कोई चमत्कार करने में सफल नहीं हो पाई है. पंजाब में होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरुर लोकसभा सीट पर आप बढ़त बनाए हुए है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved