नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को परिवार के साथ मतदान (vote) किया. चांदनी चौक लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइंस बूथ पर केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal), पिता और बच्चों के साथ पहुंचे.
वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग ‘तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. उन्होंने वोटर्स से अपील की कि वे इन मुद्दों के खिलाफ वोट करने के लिए भीषण गर्मी के बावजूद मतदान केंद्रों पर पहुंचें.
केजरीवाल ने कहा कि मेरे पिताजी मेरी पत्नी और मेरे दोनों बच्चों ने वोट किया. मेरी मम्मी आज नहीं आ पाईं, क्योंकि उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. मैंने तानाशाही महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी वोटर से अपील करना चाहता हूं कि गर्मी बहुत है फिर भी घर में ना बैठे और वोट जरूर डालें. तानाशाही के खिलाफ वोट डालें.
बता दें कि दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 21.69 फीसदी मतदान हुआ. चांदनी चौक में 18.55%, ईस्ट दिल्ली में 22.41%, न्यू दिल्ली में 19.18%, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 24.49%, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 22.67%, साउथ दिल्ली में 21%, वेस्ट दिल्ली में 21.56% मतदान हुआ.
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर तकनीकी खराबी या मतदान शुरू होने में देरी की कोई रिपोर्ट नहीं है. वहीं, नई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल में वोट डालने गईं सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने कहा कि वह किसी गड़बड़ी के कारण वोट नहीं डाल सकीं. उन्होंने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बैटरी खराब हो गई थी, इसलिए मैं वोट नहीं कर सकी लेकिन मैं दोबारा आऊंगी. उन्होंने चुनाव आयोग की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved