• img-fluid

    ‘जेल नहीं जाने के डर से विपक्षी एकता को तोड़ने में लगे हैं केजरीवाल’, कांग्रेस का AAP पर हमला

  • June 25, 2023

    नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की जुटान के ठीक दो दिन बाद अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहा है। इसका उदाहरण आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का बयान है जिसमें उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, तो आपको बड़ा दिल भी दिखाना होगा।

    इसके जवाब में कांग्रेस की ओर से अजय माकन ने तीखा हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल नहीं जाना चाहते इसलिए विपक्षी एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में आप और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं दिखाई दिया था।

    आप का हमला और कांग्रेस का जवाब
    आम आदमी पार्टी दिल्ली में नौकरशाही पर केंद्र के अध्यादेश के मामले पर कांग्रेस का साथ नहीं मिलने से नाराज़ है। आप प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, तो आपको बड़ा दिल भी दिखाना होगा।


    उन्होने कहा, “मैंने अक्सर देखा है कि राहुल गांधी प्यार और मोहब्बत अपनी बातों में अक्सर लाते हैं और कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है और कांग्रेस मोहब्बत फैलाती है, तो मोहब्बत की दुकान में वो मोहब्बत किस-किस के लिए है”। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये तो दुकानदार नहीं तय करेगा, जो ग्राहक आएगा वो मोहब्बत खरीद सकता है। तो जो कहा है उसको करके भी दिखाना पड़ेगा। कांग्रेस ने आप की ऐसी ही प्रातक्रियाओं को लेकर सवाल उठाया है।

    अजय माकन ने किया पलटवार
    कांग्रेस नेता अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, “एक तरफ AAP कांग्रेस से समर्थन मांग रही है, दूसरी तरफ वे पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं. ऐसा करके वे क्या चाहते हैं, क्या वे हमारा समर्थन लेना चाहते हैं या कांग्रेस से दूरी बनाना चाहते हैं… बात बिल्कुल साफ है कि अरविंद केजरीवाल जेल नहीं जाना चाहते इसलिए वह बीजेपी और उनके पार्टी का एकमात्र मकसद विपक्ष की एकता को तोड़ना है।

    Share:

    परुलेकर सर के कल हुए नेत्रदान, आज हुआ देहदान

    Sun Jun 25 , 2023
    महिदपुर। नगर में जब यह बात फैली कि प्रदीप परुलेकर सर अब हमारे बीच नहीं रहे तो सर्वत्र शोक की लहर छा गई। आप पूर्व विधायक स्व.कल्पना परुलेकर के भतीजे थे। अतुल परुलेकर ने उनके सुपुत्र प्रणव परुलेकर की सहमति लेकर नेत्रदान अभियान के प्रणेता जवाहर डोसी पीयूष से इस विषयक व्यवस्था करने का अनुग्रह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved