• img-fluid

    केजरीवाल ने सिद्धू-मजीठिया पर कसा तंज, बोले- दोनों बड़े ‘राजनीति‍क हाथी’, कुचल रहे जनता के मुद्दे

  • January 30, 2022


    नई दिल्ली: पंजाब व‍िधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) से पहले नेताओं के दूसरे पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाने का दौर जारी है. रव‍िवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्‍ट्रीय संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अमृतसर ईस्ट की हॉट सीट को लेकर कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया राजनीत‍ि के बड़े हाथी हैं, जिनके पांव के नीचे जनता के मुद्दे कुचले जा रहे हैं. स‍िद्धू और मजीठिया के एक ही सीट से चुनाव लड़ने पर इस सीट के नतीजे पर सभी की न‍िगाहें होंगी. इस सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से जीवन जोत को टिकट द‍िया गया है.

    एएनआई से बात करते हुए केजरीवाल ने दोनों नेताओं पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि स‍िद्धू ने पंजाब की जनता के ल‍िए कुछ भी नहीं किया है, जबक‍ि मजीठिया के पास करने के लिए कुछ नहीं है और वह यहां स‍िर्फ स‍िद्धू को हराने के लिए आए हैं. केजरीवाल ने यहां यह भी कहा कि दूसरी पार्टी में कुछ अच्‍छे नेता है, जो वहां घुटन महसूस कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ‘दूसरी पार्ट‍ियों में कुछ अच्‍छे लोग हैं और मैं यह कहना चाहता हूं क‍ि ऐसे लोगों का हमारी पार्टी में स्‍वागत है.’


    सिद्धू पर दया आती है- केजरीवाल
    द‍िल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सिद्धू पर दया आती है. वह अच्छे-खासे इंसान थे, कांग्रेस ने उन्हें क्या बना दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें सिद्धू से हमदर्दी है. वहीं भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने भगवंत मान को चुना है, हमने नहीं. आम आदमी पार्टी का सीएम फेस भगवंत मान हैं.

    मान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जब मैं सरदार भगवंत मान को ‘कट्टर ईमानदार’ कहता हूं तो दूसरी पार्टी के नेताओं को तकलीफ होती है, क्योंकि वो खुद ‘कट्टर भ्रष्टाचारी’ हैं. दूसरी पार्टी के नेता हर फाइल साइन करने से पहले देखते हैं कि इससे कितना पैसा बनाया जा सकता है. कोई उसे मिलना आता है, इनसे कितने पैसे नोंच लूं, वो केवल और केवल पैसा लूटने के बारे में सोचते हैं. और ये आदमी केवल पंजाब के बारे में सोचता है.

    ‘हम धीरे-धीरे कांग्रेस को राजनीति स‍िखा रहे हैं’
    पंजाब में ‘आप’ का सीएम फेस घोषित होने के बाद कांग्रेस पर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का दबाव पड़ रहा है. ऐसे में केजरीवाल ने कहा कि हम धीरे-धीरे कांग्रेस को राजनीति सिखा रहे हैं. पंजाब का चुनाव मुद्दों को हल करने का है. पंजाब में माफियाराज चल रहा है. भ्रष्टाचार खत्म करने का चुनाव है. दिल्ली में भी यही था, हर जगह माफियागिरी थी. हमने हर जगह माफियागिरी तोड़ी.

    Share:

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी

    Sun Jan 30 , 2022
    मुंबई: एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से सबका दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी (Munmun Dutta) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी गिरफ्तार हो सकती है. दरअसल, कुछ वक्त पहले अपने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved