नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पराली जलाने के मामले में दिल्ली के कई किसानों पर मुकदमे दर्ज होने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने केजरीवाल से जानना चाहा कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों को पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने की नसीहत देने वाले केजरीवाल यह बताएं कि उनकी सरकार ने दिल्ली में ऐसे क्या इंतजाम किए हैं, जिससे यहां के किसान अपने खेतों में पराली नहीं जलाएं?
नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के मामले में पूरी तरफ फेल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पिछली सरकार के गठन के बाद ही प्रदूषण को काबू करने के लिए पांच वायदे किये थे, जिसमें मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीनों से सड़कों की सफाई, पुराने डीजल वाहनों को सड़कों से हटाने, दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर एयर प्यूरीफायर लगाने, हेलिकॉप्टर से पानी बरसाने और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को दुरुस्त करने की बात कही गई थी। लेकिन कई साल बीत गए पर वादे को पूरा नहीं कर पाए।
उन्होंने भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा एक जारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में 38 प्रतिशत प्रदूषण सड़कों की धूल के कारण होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि दुनिया का सबसे बड़ा स्मॉग टावर जो चीन के बाद दिल्ली में लगाया जाना था, आखिर वह कहां है? उन्होंने कहा कि गाड़ियों के इंजन और लाइट बंद करने से दिल्ली का प्रदूषण कम नहीं होगा। केजरीवाल सरकार को इस पर काबू पाने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved