img-fluid

केजरीवाल ने भाजपा को घेरा, कहा- भाजपा 4 राज्यों में सरकार तक नहीं बना पाई, इधर भगवंत मान ने काम शुरू कर दिया

March 21, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भाजपा(BJP) पर तंज कसते हुए कहा है कि पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann in Punjab) की सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है जबकि 4 राज्यों में जीत दर्ज कर चुकी भाजपा(BJP) अब तक सरकार भी नहीं बना पाई है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से वर्चुअली पंजाब (Punjab) के सभी विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) से मुखातिब होते हुए ये बातें कही.
केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि एक तरफ हमारे मुख्यमंत्री, विधायकों ने शपथ भी ले ली. सरकार भी बन गई. हमारे मंत्री भी बन गए, इतने सारे काम भी कर दिए. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो चार राज्यों में जीती थी लेकिन अभी तक उनसे सरकार नहीं बन पा रही है. अभी उनके लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं, किसको मंत्री बनाएं, किसको ये बनाएं, किसको वो बनाएं. काम तो वो क्या करेंगे, उनसे उनकी सरकार ही नहीं बन पा रही है.



वहीं, पंजाब के विधायकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज मैं बहुत खुश और भावुक हूं कि पंजाब के लोगों ने बहुत प्यार दिया है. पिछले कुछ दिनों में मान साहब ने जबरदस्त काम किया है. केजरीवाल ने कहा, ‘3 दिन में मान साहब ने कमाल कर दित्ता’. देश में भर में मान साहब की चर्चा है.
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मंत्रियों और लोगों ने शपथ ली, लगा कि वो शपथ ले रहे हैं. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर जनता को सुरक्षा दी गई है. बर्बाद फसल का मुआवजा भी दिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि एंटी करप्शन एक्शन लाइन का ऐलान किया किया गया है, जिसके बाद दिल्ली वालों के कॉल आने लगे, अपने आप सुधार हुए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बड़ा भाई हूं और भगवंत मान की लीडरशिप में काम करना है. भगवंत मान द्वारा दी जिम्मेदारी को पूरा करना है. कभी सोचा था कि MLA बनोगे? बड़े बड़े लोगों को हराने वाले घमंड न करें. किसी का किसी पद पर हक़ नहीं होता है. किसी ने गड़बड़ की तो पहले मौके पर सख्त सजा मिलेगी. बेईमानी मत करना और जनता के साथ बदतमीजी नहीं करना.
केजरीवाल ने कहा कि लोगों के काम कराने के लिए मंत्री के पास जाओ. अपने इलाके के एसपी, डीसी के पोस्टिंग के लिए न जाएं. मैंने सुना कि पहले ऐसा होता था, अब सब मान साहब के ऊपर छोड़ दो. कोई भ्रष्टाचार करें तो बताओ.
बता दें कि फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में पंजाब को छोड़कर भाजपा ने पांच में से चार राज्यों में जीत दर्ज की, जिसका परिणाम 10 मार्च को आया. उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसके सहयोगियों ने 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 255 सीटों पर जीत हासिल की. उत्तराखंड में पार्टी को 70 में से 47 सीटें मिली हैं. वहीं, गोवा में भाजपा ने 40 में से 20 सीटें जीतीं, जबकि मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन ने 60 में से 31 सीटें हासिल कीं.

Share:

पीछे हटने से यूक्रेनी सेना का इनकार, कहा- नहीं डालेंगे हथियार, अंतिम सांस तक लड़ेंगे

Mon Mar 21 , 2022
कीव। रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine war) का आज 26वां दिन है। इस बीच यूक्रेन (Ukraine) की ओर से साफ संकेत हैं कि, वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। मारियूपोल में चल रही भीषण जंग(War) में भी यूक्रेन की सेना (Ukraine Army) ने हथियार डालने से इंकार कर दिया है। वहीं यूक्रेन का दावा है कि, उसने जंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved