• img-fluid

    केजरीवाल ने LG को सौंपा इस्तीफा, आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

  • September 17, 2024

    नई दिल्ली: आतिशी (Atishi) को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री (new Chief Minister of Delhi) बनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक (AAP Legislature Party meeting) में उनके नाम पर मुहर लग गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इसका ऐलान भी कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी आतिशी ने एलजी को सौंप दी है. बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे.


    केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने कहा, बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाया. आतिशी ने केजरीवाल के फैसले को दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया. भाजपा पर निशाना साधते हुए आतिशी बोलीं, ‘उन्होंने सारी एजेंसियां ​​अरविंद जी के पीछे लगा दीं. 6 महीने तक वो जेल में थे. अरविंद जी की जगह कोई और होता तो तुरंत सीएम की कुर्सी पर बैठ जाता है. दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी प्रण लिया है कि केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाना है.’

    Share:

    हवा में लहराया दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा विमान, उड़ान भरते हुए रनवे से टकराया पिछला हिस्सा

    Tue Sep 17 , 2024
    नई दिल्ली। दिल्ली से बेंगलुरु (Delhi to Bangalore) के लिए उड़ान भरते हुए एक प्लेन (Plane) का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया गया। जिसके बाद इस प्लेन को उड़ान भरने से रोक दिया गया है। इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। इस हादसे से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved