नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पूरे 50 दिन बाद जमानत (bail) पर बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट (Suprim Court) ने केजरीवाल को एक जून तक, अंतरिम जमानत (Interim bail) दे दी है. जेल (Jail) से बाहर आने के बाद आज (CM) सीएम केजरीवाल जनता की नब्ज टटोलने के लिए कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं तथा लोगों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम आज सुबह वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) करेंगे.
इससे पहले शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आने पर उन्होंने भगवान हनुमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश से तानाशाही खत्म करने की अपनी लड़ाई में जनता से समर्थन मांगा. केजरीवाल शुक्रवार शाम जैसे ही जेल से बाहर आए, आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए के नारे लगाए.
भारत माता की जय, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ संबोधन की शुरूआत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन (देश के) 140 करोड़ लोगों को साथ आना होगा. हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना है. केजरीवाल ने कहा, मुझे आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा. सबसे पहले, मैं भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आपके बीच हूं. उन्होंने लोगों से भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचने की अपील की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करेंगे रोड शो
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘केजरीवाल जी का जेल से निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। कुछ बड़ा होने वाला है. जरूर हनुमान जी कोई बहुत बड़ा काम करवायेंगे उनसे. आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल जी बजरंगबली हनुमान जी के दर्शन करने सीपी वाले हनुमान मंदिर जाएंगे.’ उन्होंने बताया कि वह शनिवार सुबह वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
इसके अलावा, केजरीवाल आज लोकसभा चुनाव में पहली बार एक रोड शो करेंगे. दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में केजरीवाल महरौली में रोड शो करेंगे जिसमें आप के तमाम बड़े नेताओं के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान के भी मौजूद रहने की संभावना है. इसके अलावा सीएम पूर्वी दिल्ली से अअढ प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए भी रविवार को रोड शो कर सकते हैं. दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है.
नई रणनीति बनाएगी पार्टी
केजरीवाल की जमानत के साथ आप अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव कर सकती है. पार्टी ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए ‘बंदे में है दम’ शीर्षक से एक गीत भी जारी किया. हालांकि, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी केजरीवाल को चेहरा बनाकर अपने ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान पर कायम रहेगी. अरविंद केजरीवाल के व्यापारियों, महिलाओं, गांवों से संबंधित टाउन हॉल में भाग लेने की संभावना है, जिसकी योजना पहले पार्टी ने बनाई थी. अभियान में अभी भी दिल्ली और पंजाब में सलाखों के पीछे केजरीवाल की तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है।.आगे की रणनीति बाद में सीएम के साथ बनाई जाएगी.
इससे पहले अंतरिम जमानत पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को जमानत देना कोई अनोखा मामला नहीं है ऐसे कई मौकों पर सुप्रीम कोर्ट ने कई आरोपियों को अंतरिम जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वो इस बात की अंडरटेकिंग देने को तैयार हैं कि अंतरिम जमानत के दौरान केजरीवाल किसी भी आधिकारिक फाइल पर दस्तखत नहीं करेंगे. लेकिन सिंघवी ने साथ में ये भी कहा कि एलजी भी किसी भी फाइल पर सीएम के दस्तखत ना होने के आधार पर काम ना रोकें. लिहाजा आप केजरीवाल को जमानत दे दें.
सिंघवी ने की थी 5 जून तक जमानत देने की अपील
सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही दिल्ली सीएम को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ने का आदेश पारित किया, केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने 1 जून की मियाद बढ़ाकर 5 जून करने की अपील की. सिंघवी ने कहा कि अंतरिम जमानत 5 जून तक दिया जाना चाहिए क्योंकि चुनाव के बाद वोटों की गिनती 4 जून को है और उस दिन रिजल्ट आना है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव प्रचार वोटिंग से 48 घंटे पहले ही खत्म हो जाता है, इसलिए केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved