img-fluid

केजरीवाल बोले- आवश्यकता पड़ी तो स्कूलों के लिए लाएंगे एसओपी

April 14, 2022

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार शहर में कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखे हुए है और आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लाएगी. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस (corona virus) के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुआ है इसलिए ‘ घबराने की आवश्यकता नहीं’ है.

दिल्ली में एक दिन पहले बुधवार को कोविड के 299 नए मामले आए और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही. शहर में कोरोना वायरस के मामलों में दो दिन में 118 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. यदि आवश्यकता पड़ी तो हम दिल्ली के स्कूलों में कोविड के लिए एसओपी लाएंगे. दिल्ली में कोविड की संक्रमण दर एक सप्ताह में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है. डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा था कि घबराने की स्थिति नहीं है, क्योंकि दैनिक मामलों (daily affairs) की संख्या कम है. डॉक्टरों ने सावधानी बरतने में कमी के खिलाफ चेताया है.


सोमवार से अब तक एनसीआर के स्कूलों में कोरोना वायरस के अब तक 35 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. नोएडा में 27 मामले सामने आए हैं, जिनमें 24 स्टूडेंट्स और तीन टीचर शामिल हैं. वहीं 8 मामले गाजियाबाद से दर्ज किए गए हैं, जिनमें सात छात्र और एक शिक्षक शामिल हैं. लेटेस्ट मामले शिव नगर स्कूल नोएडा और डीपीएस इंद्रापुरम में दर्ज किए गए हैं. स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों को बंद किया जा रहा है और कक्षाएं ऑनलाइन ली जा रही हैं.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर एक सप्ताह में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है. मंगलवार को चिकित्सकों ने कहा कि था कि दैनिक संक्रमण दर कम है, लिहाजा ”घबराने वाली स्थिति नहीं” है. हालांकि उन्होंने ऐहतियात न बरतने को लेकर आगाह किया था.

Share:

युवक की पेपर कटर मारकर हत्या, आरोपित दबोचा

Thu Apr 14 , 2022
ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र (Hazira Police Station Area) में बीती देर रात मामूली से विवाद पर युवक के ऊपर दोस्त ने धारदार हथियार (sharp weapon) से हमला कर दिया। पेपर कटर के हमले में युवक मौके पर ही ढेर हो गया। हत्या करने के बाद आरोपित को पुलिस ने दो घंटे बाद ही दबोच लिया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved