• img-fluid

    केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस के 25 विधायक और 3 तीन सांसद AAP में आने को तैयार, लेकिन हमें उनका कचरा नहीं चाहिए

  • November 23, 2021

    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) ने चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि, दिल्‍ली की तर्ज पर पंजाब के स्‍कूलों का विकास करेंगे और शिक्षकों के सहयोग से स्‍कूलों की सूरत बदलेंगे. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में शिक्षा का बुरा हाल है, जिसमें बड़े सुधार की जरूरत है. हमारे इस मिशन में अध्यापक बड़ा रोल निभाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि, ”अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे. हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें.”

    केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब में सभी जगहों से टीचर्स मुझसे मिलने को आ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि, पंजाब के सारे टीचर्स को आमंत्रित करता हूँ कि पंजाब के पुनर्निर्माण में आपलोग शामिल हों. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अमृतसर में कहा कि एक तरफ अध्यापकों के पद खाली हैं और दूसरी तरफ अध्यापक बेरोज़गार घूम रहे हैं। पंजाब में सरकार बनते ही हम परीक्षा करवाकर इन सारे पदों को भरेंगे जिससे अध्यापकों को रोज़गार और बच्चों को शिक्षक मिल सकें.

    पंजाब में टीचर्स के सहयोग से शिक्षा का माहौल बदलेंगे
    केजरीवाल ने कहा कि, आपके साथ मिलकर जो दिल्ली के अंदर शिक्षा में सुधार हुआ है, पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में भी बदलाव करना है. संविदा शिक्षकों को जो 18 साल से कम कर रहे हैं उनको 10 हज़ार रुपए वेतन मिल रहा है. दिल्ली में न्यूनतम वेतन 15 हज़ार हैं. सरकार बनने के बाद सभी संविदा शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. पंजाब में टीचर्स के सहयोग से शिक्षा का माहौल बदलेंगे. ठेके पर काम कर रहे शिक्षकों को स्‍थाई नियुक्ति की जाएगी. चंडीगढ़ में ऐसे शिक्षक काफी दिन से धरने पर बैठे हैं. उनकी माँग है कि उन्हें आप जल्दी पक्का करो. अगर चन्नी साहब ने उनकी मांग नहीं मानी तो मैं अगले दौरे में उनसे मिलने जाऊँगा.


    दिल्‍ली के सीएम ने पंजाब के टीचर्स को दी आठ गारंटी

    1. टीचरों केसहयोग के साथ शिक्षा प्रणाली को बदलेंगे
    2. संविदात्मक नौकरियों को स्थायी में बदलेंगे
    3. स्थानांतरण नीति बदलेंगे
    4. शिक्षकों के लिए कोई गैर-शिक्षण कार्य नहीं देंगे
    5. सभी रिक्तियों को भरेंगे
    6. विदेश से प्रशिक्षण
    7. समय पर प्रमोशन
    8. कैशलेस मेडिकल सुविधा

    केजरीवाल की चुनौती, कांग्रेस के 25 विधायक और तीन सांसद हमारे संपर्क में
    अरविंद केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में है लेकिन हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते ,हमारे तो 2 ही गए हैं उनके 25 विधायक और 2-3 सांसद भी संपर्क में हैं पर हमें ये नहीं करना है. सीएम चेहरे के ऐलान पर केजरीवाल ने कहा कि, कोई भी पार्टी या तो कोड ऑफ कंडक्ट लगने के कुछ समय पहले या उसके बाद सीएम चेहरे का ऐलान करती है, अभी किसी पार्टी ने घोषित नहीं किया लेकिन हम दूसरी पार्टियों से पहले कर देंगे. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘सिद्धू साहब जनता के मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें दबा रही है’.

    पेट्रोल डीजल पर वैट ख़त्म करने गांरटी
    केजरीवाल ने कहा कि, देश के नेता मुफ्तखोरी ओर माफिया राज कर रहे हैं उसे खत्म करवाऊंगा. दिल्ली में पेट्रोल डीजल पर वैट ख़त्म करने के सवाल पर बोले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,’वैट ज़रूर कम करेंगे, केजरीवाल की गारंटी है’.

    Share:

    WhatsApp ने पेश किए दो नए सेफ्टी फीचर्स, जानिए यूजर्स को कैसे मिलेगा इसका फायदा

    Tue Nov 23 , 2021
    डेस्क: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (WhatsApp) ने भारत में यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर (WhatsApp Safety Features) फ्लैश कॉल्स और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग पेश किए हैं. फ्लैश कॉल्स और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग फीचर लोगों को मैसेजिंग ऐप के उपयोग पर बेहतर सेफ्टी और कंट्रोल की सुविधा देंगे. जाहिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved