img-fluid

दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल के सदन में पेश होने से पहले उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे केजरीवाल

July 31, 2023

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। बता दें कि दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल इसी हफ्ते संसद में पेश हो सकता है। उससे पहले सीएम की उपराज्यपाल से यह मुलाकात बेहद ही अहम मानी जा रही है। वहीं इससे पहले यह बॉईल आज लोकसभा में पेश किया जाना था लेकिन किन्हीं वजहों से सरकार ने इसे पेश नहीं किया।

राज्यसभा में बिल को पास कराना होगा मुश्किल
माना जा रहा है कि सरकार इस बिल को लोकसभा में तो बड़े ही आराम से पास करा लेगी, लेकिन उसे राज्यसभा में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लोकसभा में तो सरकार के पास बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है। आम आदमी पार्टी राज्यसभा में ही सरकार को पटखनी देने का प्लान बन रही है। उसे उम्मीद है कि सरकार के इस बिल के खिलाफ समूचा विपक्ष उसे साथ देगा और इस बिल को पास नहीं होने दिया जाएगा। आप ने दलों के इस बिल के खिलाफ वोटिंग की शर्त पर विपक्षी एकता को अपना समर्थन दिया है।


31 जुलाई से 4 अगस्त तक आप सांसदों के लिए व्हिप जारी
वहीं इससे पहले आज आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के सभी सांसदों को दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर सरकार के अध्यादेश को लेकर पार्टी के रुख का समर्थन करने के लिए व्हिप जारी किया था। व्हिप में कहा गया कि सभी सांसद 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में उपस्थित रहें और पार्टी लाइन का पालन करें। बता दें कि केंद्र सरकार इस हफ्ते संसद में इस बिल को पेश कर करने वाली है। सरकार के कामकाज एजेंडे में इस बिल को स्थान दिया गया है।

Share:

मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर बोलने नहीं दे रही भाजपा - जयराम रमेश

Mon Jul 31 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि भाजपा (BJP)मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) को राज्यसभा में (In Rajya Sabha) मणिपुर मुद्दे पर (On Manipur Issue) बोलने नहीं दे रही है (Not Allowing to Speak) । राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को मणिपुर मुद्दे पर सदन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved