भोपाल में भाजपा सरकार को घेरने के साथ-साथ सिंगरौली को ट्रेलर बताया
इन्दौर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (National Convener of Aam Aadmi Party and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) भोपाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरकर चुनाव से पहले ही घोषणाओं की झड़ी लगा गए। उन्होंने कहा कि सिंगरौली में मेयर बनना तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।
केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे। दोनों ने प्रदेश और केन्द्र की भाजपा सरकार को खूब घेरा। एक तरह से यह आप का चुनावी आगाज था और उसमें वे सफल भी हुए। निकाय चुनावों में सिंगरौली में महापौर बनाने वाली पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। केजरीवाल ने कहा कि इस बार कांग्रेस और भाजपा पर आप की झाड़ू चलेगी। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनी तो यहां अस्पतालों को बेहतर किया जाएगा और वहां मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही पंंजाब और दिल्ली की तरह बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक के बारे में कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को इलाज मिलता है और पंजाब में सरकार बनते ही एक साल में 500 मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए गए हैं। गुजरात में 14 प्रतिशत वोट लाने के बाद अब मध्यप्रदेश में आप ज्यादा से ज्यादा सीटें लाने का दावा कर रही है। सभा को भगवंत मान ने भी संबोधित किया और सरकारों पर सीधे-सीधे निशाना साधा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved