हिसार । आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक (National Coordinator) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हरियाणा के हिसार से (From Hisar, Haryana) मेक इंडिया नंबर-1 अभियान (Make India No-1 Campaign) की शुरुआत की (Launches)।
मेक इन इंडिया नंबर-1 अभियान को शुरू करने के दौरान हिसार में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आजादी के 75 साल मना रहे हैं, लेकिन सभी के मन में एक सवाल है कि 75 सालों में कई देश हमसे आगे निकल गए तो फिर हम पीछे क्यों रह गए? दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट लोगों में भारत के लोगों की गिनती होती है, दुनिया की हर मल्टीनेशनल कंपनी में भारतीय जरूर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 75 साल में हम ऐसे ही पीछे रह गये लेकिन अब एक ही उम्मीद है कि हम लोग इकट्ठे होकर साथ आएं और देश के कोने-कोने में जाकर, लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे। हमारा मकसद 130 करोड़ लोगों को एक साथ जोड़ने का है।
बता दें कि कन्याकुमारी से शुरू कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर तक 150 दिनों में 3,570 किमी तय करेगी। कांग्रेस और आप के राजनीतिक अभियान भले ही अलग-अलग तरीके से निकाले जा रहे हो, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों ही दलों की महत्वाकांक्षा एक ही है । दरअसल आम आदमी पार्टी केंद्र की राजनीति में खुद भाजपा का जवाब मानकर चल रही है तो वहीं कांग्रेस भी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक खुद को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved